जैस्मीन भसीन की गिनती आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। वह कई डेली सोप्स, बिग बॉस 14, खतरों के खिलाड़ी और द ट्रेटर्स जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि कैसे करियर के शुरुआती सफर के दौरान वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने जिक्र किया है कैसे एक डायरेक्टर ने होटल रूम में उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।
जब कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं जैस्मीन भसीन
View this post on Instagram
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्सों का जिक्र अक्सर होता रहता है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने भी एक ऐसा ही वाकया शेयर किया है। उन्होंने हिमांशु मेहता के शो में बताया, "मैं मुंबई एक ऑडिशन देने आई थी...मुझे जुहू के एक होटल में मीटिंग के लिए बुलाया गया था...वहां कई सारी लड़कियां, ऑडिशन के लिए होटल लॉबी में इंतजार कर रही थीं,जब मेरी बारी आई तो मैं भी अंदर गई लेकिन मुझे बहुत डर लग रहा था...मुझे एक रूम में मीटिंग के लिए बुलाया गया और वहां एक आदमी ड्रिंक कर रहा था, जब मैं रूम के अंदर गई, तो कोऑर्डिनेटर भी बाहर चला गया...उसने मुझे एक सीन करने को कहा...मैंने कहा कि मैं कल इस सीन को तैयार करके आऊंगी लेकिन उसने कहा कि मुझे अभी सीन करके दिखाना होगा।"
जैस्मीन भसीन के साथ डायरेक्टर ने की थी गलत हरकत करने की कोशिश
View this post on Instagram
जैस्मीन ने आगे बताया कि कैसे जब उन्होंने सीन करके दिखाया, उसके बाद डायरेक्टर ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। उसके बाद वह वहां से भाग गईं और उन्होंने तय किया कि आगे से होटल रूम में किसी मीटिंग या ऑडिशन के लिए नहीं जाएंगी। जैस्मीन कई बेहतरीन डेली सोप्स और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। वह अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और फैंस इन दोनों को जल्द ही शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- जब उपासना सिंह हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, बोलीं '7 दिनों तक रूम नहीं खोला...बस रोती रही'
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Jasmine Bhasin
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों