Netflix Movies And Web Series: दिमाग हिला देंगी, नेटफ्लिक्स पर मौजूद सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्में और सीरीज

यदि आप भी सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ शानदार मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनको यदि आपने अभी तक नहीं देखा है, तो एक बार इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जरूर देख लें।
best web series on ott

Netflix Story Real Based Movies And Series: क्या आपको भी ऐसी फिल्में देखने में ज्यादा मजा आता है, जो देखने के साथ आपको सोचने पर भी मजबूर करने के साथ ही आपको भविष्य के लिए भी सतर्क करें। तो आज का यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आने वाला है। दरअसल, आज हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिसमें सच्ची घटनाओं से दर्शकों को रुबरु कराया गया है। इन फिल्मों में दिखाए जाने वाले किरदार आपको रोमांचित महसूस कराने के साथ कठिन समय से सामना करने की सीख भी देते हैं।

आज हम आपको सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इन मूवीज को देखने के बाद आपका दिमाग एकदम हिल जाएगा। यदि आप ऐसी फिल्में पसंद करते हैं तो आपको एक बार आपको इन फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए।

सेक्टर 36 (Sector 36)

sector 36

विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म सेक्टर 36 एक क्राइम डॉक्युमेंट्री होने के साथ थ्रिलर क्राइम फिल्म हैं। जो कि साल 2006 में हुए निठारी कांड पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल में हैं। जिन्होंने एक सीरियल किलर की शानदार भूमिका निभाई है। अपने इस किरदार से एक्टर ने दर्शकों का एक बार फिर दिल जीत लिया। इस डॉक्युमेंट्री मूवी में कई ऐसे भयानक सीन्स हैं। जिनको देखकर आपका माथा घूम जाएगा। यह फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी।

ये भी पढ़ें : OTT Platform: नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्में सिखाती हैं जिंदगी का असली मतलब

नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)

no one killed jesica

साल 2011 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी और विद्या बालन की 'नो वन किल्ड जेसिका' सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्महै। इस मूवी में मॉडल जेसिका को गोली मार दी जाती है। जिसके बाद उसकी बहन अपनी सगी बहन को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

हंट फॉर वीरप्पन (The Hunt for Veerappan)

verappan documentry

मशहूर चंदन तस्कर वीरप्पन की असल जिंदगी पर बनीं 'हंट फॉर वीरप्पन' एक डॉक्यूमेंट्री है। वीरप्पन ने सैकड़ों अपहरण और कत्ल किए थे। इसके अलावा उसने हजारों हाथियों का भी शिकार किया था। आखिर में उसको तमिलनाडु स्पेशल टास्क फोर्स से एनकाउंटर कर दिया था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स और मौजूद है।

ये भी पढ़ें : रोंगटे खड़े कर देंगी ओटीटी पर मौजूद सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्में

मर्डर इन कोर्टरूम (Murder in a Courtroom)

murder in courtroom

यह भी नेटफ्लिक्स की बेहद खतरनाक डॉक्युमेंट्रीज में से एक है। जिसमें 13 अगस्त 2004 को नागपुर कोर्टरूम में सरेआम घटित हुई एक दिल दहला देने वाली घटना को दिखाया गया है। जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इस सीरीज में क्रूरता की सारी हदें पार कर चुका कुख्यात अपराधी अक्कू यादव को नागपुर कोर्टरूम में करीब सैंकड़ों महिलाओं ने लहूलुहान कर दिया था। इस दृश्य को देख हर कोई सन्न रह गया था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP