Top 5 Real Story Based Film: रियल लाइफ पर आधारित फिल्में लोगों के पसंद आती हैं। वास्तविक घटना आधारित फिल्में बाकी फिल्मों से हटके होती हैं, जिसके कारण वह वॉक्स ऑफिस काफी हिट होती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड सिनेमा,साउथ इंडस्ट्री के साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री की मूवी देखने को मिलती हैं। बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सभी इंडस्ट्री में वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्में बनाई जाती हैं। अगर आप रियल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो आज हम इस लेख की मदद से ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी आपके रंगोटे खड़े कर देंगी। चलिए जानते हैं रियल कहानी पर बनी फिल्में।
'नो वन किल्ड जेसिका'
जेसिका लाल मर्डर के बारे शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा। यह फिल्म इसी मर्डर पर बेस्ड स्टोरी है। जेसिका एक मॉडल है जिसे दिल्ली के बार में गोली मारकर हत्या कर दी जाती थी। इस हत्याकांड पर बनी फिल्म का नाम 'नो वन किल्ड जेसिका' है। इस फिल्म में जेसिका की बहन का किरदार विद्या बालन ने निभाया है। वहीं रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। रानी की दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें अवार्ड भी मिला। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
भारतीय सेना पर आधारित फिल्म 'उरी' सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है। साल 2026 में जब इंडियन आर्मी ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में जाकर उरी हमले का बदला लिया था। उस कहानी को निर्माताओं ने अपने कैमरे पर दर्शाया है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने इंडियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है। इस फिल्म में इस्तेमाल होने वाला डायलॉग हाउ द जोश काफी फेमस हुआ था। (साउथ की कॉमेडी फिल्में)
'छपाक'
एसिड अटैक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने काम किया है। छपाक फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया। यह फिल्म आपकी रूह कंपा देगी।
'तलवार'
आरुषि हत्याकांड पर बनी फिल्म 'तलवार' आपको वास्तविक घटना में हुए दृश्यों से रुबरु करा देगी। इस फिल्म को मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी थी जिसमें इरफान खान, नीरज काबी, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू जैसे कलाकारों ने काम किया है।
इसे भी पढ़ें- Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
'दिल्ली क्राइम'
दिल्ली की सच्ची घटना पर बनी 'दिल्ली क्राइम' आपकी रूह को दहला देगी। यह फिल्म साल 2012 में दिल्ली की सड़क पर बस में एक लड़की के साथ सामूहिक रेप हुआ उसके बाद भी जब दरिंदो का मन नहीं भरता तो वे उस लड़की के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाते हैं और उसे अधमरा हालात में सड़को पर फेंक देते हैं। उस घटना को दर्शाया गया है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- IMBD
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों