
सारा अली खान इस साल कुछ खास फिल्मों में काम करते नजर आने वाली हैं। इन्ही में से एक खास फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। मार्च का महीना अभिनेत्री के लिए काफी खास होने वाला है। इस महीने अभिनेत्री की एक नहीं बल्कि 2 फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर रिलीज के बाद से यह ट्रेलर सुर्खियों में बना हुआ है। ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर में सारा जांबाज महिला का किरदार निभाते हुए दिख रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ एक महिला देश की आजादी के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है।
View this post on Instagram
'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म में सारा अली खान उषा मेहता का किरदार निभा रही हैं । बता दें कि उषा मेहता भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो स्टेशन चलाती थी। इसके कारण उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। अब उनकी रियल लाइफ स्टोरी को सारा अली खान अपनी इस फिल्म के जरिए लोगों को बताने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan से जुड़ी दिलचस्प और अनसुनी बातें जानें
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर 21 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर पर फैंस काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, देखना यह खास होगा कि रिलीज के बाद दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं। सारा अली खान की यह पहली फिल्म है जो किसी रियल कहानी पर आधारित है। इसके अलावा,पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान व करिश्मा कपूर की मर्डर मुबारक फिल्म भी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- ईद के मौके पर सारा अली खान के इन ट्रेडिशनल लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।