ईद के मौके पर सारा अली खान के इन ट्रेडिशनल लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

अपने लुक को स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी शेप के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप एक्ट्रेस सारा अली खान के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

sara ali khan inspired traditional looks for eid

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम कई तरीके से स्टाइलिंग करना पसंद करते हैं। किसी खास मौके जैसे त्यौहारों के लिए कपड़े चुनते समय हम हमेशा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजें ही खरीदते हैं। वहीं त्यौहारों की बात करें तो ईद आने ही वाली है और इस मौके पर हम ज्यादातर ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद करते हैं।

स्टाइलिश दिखने की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस सारा अली खान के ट्रेडिशनल लुक्स फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस सारा अली खान के ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप ईद के लिए चुन सकती हैं और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

मिरर वर्क डिजाइन

आजकल मिरर वर्क काफी चलन में है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सोबर कलर का शरारा सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप कानों में चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप ड्युई पिंक कलर को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ईद के लिए बेहद खास हैं शरारा के ये खूबसूरत डिजाइंस, जानें कैसे करें स्टाइल

चिकनकारी वर्क डिजाइन

chikankari jacket style

चिकनकारी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। इस तरह की जैकेट स्टाइल खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप बालों के लिए फ्रंट स्टाइलिंग कर बचे बालों को खुला छोड़ सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :अगर दिखना चाहती हैं पतली तो इस तरह से स्टाइल करें कुर्ती

शॉर्ट अनारकली स्टाइल

इस खूबसूरत मोनोक्रोम डिजाइन सूट को आस्था नारंग द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि आप पेप्लम कुर्ती का डिजाइन अपने कद के हिसाब से रखें।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर या पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

अगर आपको सारा अली खान और इसे स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या शरारा और घरारा अलग-अलग होते हैं?

    जी हां, शरारा और घरारा दोनों का डिजाइन एक-दूसरे से अलग होता है।