'पंचायत 4' को लेकर पिछले काफी दिनों से बज बना हुआ था। इसका टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और मेकर्स की तरफ से प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पेज पर भी ऑडियन्स के एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचाने की कोशिश चल रही थी। अब फाइनली पंचायत 4 का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार का ट्रेलर भी पिछले तीन सीजन की तरह धमाकों और हंगामों से भरा हुआ है और फुलैरा गांव में काफी कुछ ऐसा होने वाला है, जो आपको इस सीजन को देखने पर मजबूर कर देगा। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और सुनीता राजवार की 'पंचायत 4' के ट्रेलर में क्या कुछ खास है और नया सीजन कब से स्ट्रीम होने वाला है, चलिए आपको बताते हैं।
पंचायत 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज
View this post on Instagram
पंचायत 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को पीक कर पहुंचा दिया है और एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। इस बार फुलैरा गांव चुनाव के रंग में रंगा है और यहां मंजू देवी अपनी प्रतिद्वंदी क्रांति देवी को चुनौती दे रही हैं। गांव में चुनाव प्रचार जोरो पर है और सचिव जी भी फुलऑन मंजू देवी को सपोर्ट कर रहे हैं। मंजू देवी के प्रचार के लिए उनकी पार्टी काफी मेहनत कर रही है। उनकी बेटी रिंकी ने सोशल मीडिया पर उनका फैन पेज भी बनाया है। इस सीजन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी थोड़ा आगे बढ़ती दिख रही है। इस सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक समेत लगभग सभी पुरानी कास्ट है।
इस दिन से लगेगी पंचायत
View this post on Instagram
पंचायत 4 का ट्रेलर आउट होने के साथ ही इसकी नई रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। पहले पंचायत का यह सीजन जुलाई के पहले हफ्ते में आने वाला था। लेकिन, अब यह24 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। पंचायत वेब सीरीज अपनी हल्की-फुल्की स्टोरी लाइन, कॉमेडी और मंझे हुए कलाकारों को लेकर चर्चा में रहती है और सीजन 4 का ट्रेलर आने के बाद नए सीजन को लेकर भी फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
आपको 'पंचायत 4' का ट्रेलर कैसा लगा और नए सीजन को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Prime Video, Amazon Movies
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों