पंचायत 4 से स्क्विड गेम 3 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा इन टॉप 5 सीरीज और मूवीज का बोलबाला...वॉच लिस्ट में फटाफट कर लें शामिल

OTT Release This Week (23 to 29 June 2025): इस पूरे वीक अब तक की सबसे हिट और टॉप लेवल फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। ओटीटी पर इस हफ्ते बहुत ही शानदार फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। आइए जानें, इस हफ्ते (23 से 29 जून 2025) को कौन-सी मूवीज और सीरीज रिलीज होने वाली हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-24, 11:11 IST
OTT Release This Week 23 to 29 June 2025

New OTT Release List of This Week (23 to 29 june 2025): ओटीटी के दीवानों का सबसे फेवरेट दिन आ चुका है। ओटीटी पर मूवीज और सीरीज का इंतजार करने वालों को सोमवार को फ्रेश स्ट्रीमिंग लिस्ट देखने का बहुत शौक होता है। अगर आप भी जानने के लिए बेताब हैं, तो बता दें इस हफ्ते ओटीटी पर आपके लिए काफी कुछ है। इस हफ्ते ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे जिओहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर कई शानदार और तहलका मचाने वाली फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस हफ्ते सभी की ऑल टाइम फेवरेट पंचायत का भी सीजन 4 आने वाले है। वहीं स्क्विड गेम सीजन 3 भी इसी हफ्ते दस्तक देगा। आइए जानें, इस हफ्ते (23 से 29 जून 2025) कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं?

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Release This Week)

Movie/Web Series

Streaming Platform

Release Date

पंचायत सीजन 4 प्राइम वीडियो 24 जून 2025
मिस्ट्री जियो हॉटस्टार 27 जून 2025
स्क्विड गेम 3 नेटफ्लिक्स 27 जून 2025
रेड 2 नेटफ्लिक्स 27 जून 2025
आयरनहार्ट जियो हॉटस्टार 24 जून 2025


पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4)

इस हफ्ते पॉपुलर सीरीज पंचायत का सीजन 4 स्ट्रीम होने वाला है। इसको लेकर दर्शक बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बार पंचायत में चुनावी लहर दिखाई देगी। प्रधान और भूषण का गुट एक बार फिर आपस में भीड़ता नजर आएगा। नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार की एक्टिंग आपको फिर से गुदगुदाने के लिए तैयार है।

मिस्ट्री (Mystery)

राम कपूर और मोना सिंह स्टारर मिस्ट्री भी इसी हफ्ते ओटीटी पर तहलका मचाने वाली है। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज को देखने के बाद आपका पूरा हफ्ता शानदार बीतेगा। इसमें आपको सस्पेंस के साथ कॉमेडी का भी डोज मिलेगा। शिखा तलसानिया और क्षितिज दाते भी इस सीरीज में नजर आने वाले हैं।

स्क्विड गेम 3 (Squid Game 3)

पॉपुलर हिट सीरीज स्क्विड गेम 3 इस हफ्ते ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है। खबरें हैं कि यह इसका आखिरी सीजन हो सकता है। इसके सभी सीजन अब तक दर्शकों को खूब पसंद आए हैं।

रेड 2 (Raid 2)

अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 थिएटर में अपना डंका बजाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। अगर आप भी इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो इसे ओटीटी पर जरूर देखें।

आयरनहार्ट (Ironheart)

अगर आप रहस्यों से भरी हुई एक फिल्म देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म आयरनहार्ट देखनी चाहिए। इसमें आपको जादू, रहस्य और बहुत कुछ मिलेगा। यह मिनी-सीरीज आपको काफी पसंद आने वाली है।

यह भी देखें- 'सितारे जमीन पर' रिव्यू: फुल पैसा वसूल है आमिर खान की फिल्म...कहानी, किरदार और इमोशन्स छू लेंगे आपका दिल, जानें क्या हैं सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP