OTT Releases This Week: द हंट से ठग लाइफ तक... इस पूरे हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये टॉप 5 सीरीज और फिल्में

OTT Releases This Week (30 June to 06 July 2025): इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। इसी हफ्ते प्रियंका चोपड़ा की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। वहीं, अभिषेक बच्चन की कालीधर लापता भी इस हफ्ते रिलीज होगी। आइए देखें, इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी सीरीज और मूवीज स्ट्रीम होंगी? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-30, 13:59 IST
OTT Releases This Week 30 June to 06 July 2025

New OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते भी नई सीरीज और फिल्मों की धूम मचने वाली है। जिओ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स से लेकर जी5 पर इस हफ्ते कई शानदार मूवीज और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देंगी। इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा स्टारर हेड्स ऑफ स्टेट और ठग लाइफ भी शामिल है। ओटीटी के दीवानों के लिए इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट बहुत ही खास होने वाली है। इस बार हर फिल्म और सीरीज अपने साथ मनोरंजन और धमाका लेकर आने वाली है। वहीं, इसी हफ्ते अभिषेक बच्चन की कालीधर लापता भी ओटीटी पर रिलीज होगी। आइए देखें, इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी?

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Releases This Week)

फिल्म/वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रिलीज डेट
हेड्स ऑफ स्टेट अमेजन प्राइम वीडियो 3 जुलाई 2025
गुड वाइफ जियोहॉटस्टार 4 जुलाई 2025
कालीधर लापता जी5 4 जुलाई 2025
द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस सोनीलिव 5 जुलाई 2025
ठग लाइफ नेटफ्लिक्स 3 जुलाई 2025

हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State)

फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति एक दुश्मन के निशाने पर होते हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। इल्या नाइशुलर ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

गुड वाइफ (Good Wife)

यह कहानी एक वकील तरुणिका की है, जो फैमिली को भी संभालती है। उसकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आता है, जब उसका पति एक घोटाले में फंस जाता है। इस अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा को रेवती ने निर्देशित किया है। प्रियमणि और संपत राज इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।

कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata)

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता कालीधर के जीवन पर आधारित है। कालीधर एक ऐसा बुजुर्ग व्यक्ति है, जो अपने परिवार को छोड़कर भाग जाता है। वहीं, एक अनाथ लड़के बल्लू से मिलने के बाद उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है।

द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस (The Hunt)

द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस की कहानी राजीव गांधी की हत्या की सीबीआई जांच पर बेस्ड है। इसमें हत्या की सीबीआई जांच के 90 दिनों पर फोकस किया गया है। अमित सियाल, साहिल वैद, भगवती पेरुमल और गिरीश शर्मा इस शो में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। नागेश कुकुनूर ने इसका निर्देशन किया है।

ठग लाइफ (Thug Life)

मणि रत्नम निर्देशित गैंगस्टर स्टोरी से एक बार फिर कमल हासन एक धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। खून-खराबे से भरपूर इस फिल्म की कहानी नई दिल्ली के खस्ताहाल अंडरबेली में सेट है। कमल हासन ने फिल्म में एक खूंखार माफिया का किरदार निभाया है।

यह भी देखें-Panchayat Season 4 Cast Fees: जितेंद्र कुमार से नीना गुप्ता तक...पंचायत सीजन 4 के लिए किसने ली कितनी फीस? यहां देखें लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP