इस पूरे हफ्ते ओटीटी पर लगेगी दर्शकों की भीड़, द ट्रेटर्स से लेकर राणा नायडू 2 तक स्ट्रीम होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week (09 to 14 June 2025): क्या आप भी इस हफ्ते कुछ नया देखने का प्लान बना रहे हैं। ओटीटी पर इस पूरे वीक कई शानदार सीरीज, मूवीज और शोज रिलीज होने वाले हैं। आइए देखें, इस हफ्ते ओटीटी पर क्या नया आने वाला है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-09, 12:43 IST
OTT Release This Week 09 to 14 June 2025

OTT Release This Week 9 to 14 June 2025 India: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ नया आता है। इस बार भी ओटीटी की दुनिया में कई नई सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते दिल छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी से लेकर एक्शन से भरपूर थ्रिलर तक कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अगर आप ओटीटी पर बेजोड़ कंटेंट की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हुई। आइए जानें, इस हफ्ते (09 जून से 14 जून तक) ओटीटी पर कौम-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं?

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Release This Week)

Movie/Web Series

Streaming Platform

Release Date

राणा नायडू सीजन 2

नेटफ्लिक्स 13 जून 2025
शुभम जियोहॉटस्टार 13 जून 2025
द ट्रेटर्स

प्राइम वीडियो

12 जून 2025
उफ ये लव है मुश्किल सोनी लिव 09 जून 2025
अलपुझा जिमखाना सोनी लिव 13जून 2025

राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu season 2)

राणा नायडू का पहला सीजन काफी हिट रहा। अब इसके दूसरे सीजन में राणा के पिता जेल से बाहर आने वाले हैं। जेल से निकलते ही वह खुद को रहस्यों से घिरा हुआ पाते हैं। अब कहानी में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है। ये तो देखने वाली बात है। इस सीरीज को देखने के बाद आपका पूरा हफ्ता शानदार बनने वाला है।

शुभम (Subham)

अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आपको 2000 के दशक में सेट की गई तेलुगू फिल्म शुभम देखनी चाहिए। इसे देखने के बाद आप हंसेंगे और डरेंगे भी। फिल्म में हर्षित रेड्डी, गविरेड्डी श्रीनिवास, श्रिया कोंथम जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। iMDB पर इसे 8.7 रेटिंग मिली है।

द ट्रेटर्स (The Traitors)

करण जौहर अपनी नई रियलिटी सीरीज द ट्रेटर्स के साथ ओटीटी पर इस हफ्ते दस्तक देने वाले हैं। 20 सेलिब्रिटी वाला ये शो बहुत ही खास होने वाला है। इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। विश्वास और धोखे पर बेस्ड ये कहानी एक अलग लेवल पर मनोरंजन करेगी।

उफ ये लव है मुश्किल (Uff Yeh Love Hai Mushkil)

इस ओटीटी शो में कैरी शर्मा की कहानी दिखाई गई है, जो वकील बनना चाहती है। तभी उसकी मुलाकात युग सिन्हा से होती है। इसके बाद, उसकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आता है। कहानी बहुत ही शानदार है।

अलपुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana)

इस फिल्म में एक 19 वर्षीय लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एंट्री करता है। इस स्पोर्ट्स कॉमेडी की कहानी आपके दिल को छू लेगी।

यह भी देखें- Housefull 5 Box Office Collection Day 3: हाउसफुल 5 ने तीसरे दिन थिएटर में मचाया कोहराम, तोड़ दिया अपनी ही कमाई का रिकॉर्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP