OTT Release this Week (02- 08 june 2025): इस हफ्ते स्ट्रीम होंगी ये 5 धमाकेदार सीरीज और मूवीज, प्राइम वीडियो से हॉटस्टार तक फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का शानदार ऑफर

Latest OTT Release (02-08 June 2025): क्या आप भी जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते क्या नया स्ट्रीम होने वाला है? इस हफ्ते की लेटेस्ट ओटीटी रिलीज लिस्ट सामने आ चुकी है। आइए जानें, इस हफ्ते (02 जून से 08 जून 2025) ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं?  
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-03, 09:26 IST
Latest OTT Release 02-08 June 2025

OTT Release this Week on Netflix, Prime Video, Jio Hotstar: हर मूवी लवर का मंडे को यही सवाल होता है कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या नया आने वाला है? Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और दूसरे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस पूरे हफ्ते कई धमाकेदार सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होंगी। इसी हफ्ते अब तक की सबसे हिट फिल्म जाट भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। अगर आप कंफ्यूज हैं कि ओटीटी पर इस हफ्ते क्या देखें, तो हम आपको इस वीक की टॉप फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे। आइए जानें, इस हफ्ते (02 जून से 08 जून 2025) ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं?

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Release This Week)

Movie/Web Series

Streaming Platform

Release Date

टूरिस्ट फैमिली

जियो हॉटस्टार 02 जून 2025
स्टोलन प्राइम वीडियो 04 जून 2025
जाट

नेटफ्लिक्स

05 जून 2025
भूल चूक माफ प्राइम वीडियो 06 जून 2025
मर्सी फॉर नॉन नेटफ्लिक्स 06 जून 2025

टूरिस्ट फैमिली (Tourist Family)

टूरिस्ट फैमिली एक बहुत ही यूनीक स्टोरी है। यह फिल्म धर्मदास, उनकी पत्नी वासंती और उनके दो बेटों की कहानी है, जो श्रीलंका में महामारी फैलने पर चेन्नई में रहने लगते हैं। किस तरह से ये परिवार अपनी पहचान छुपाकर रहता है, यह देखने लायक है।

स्टोलन (Stolen)

स्टोलन एक ऐसी एक्शन-थ्रिलर है, जो भारत के ग्रामीण इलाकों की कहानी दिखाती है। यह फिल्म दो शहरी भाइयों की कहानी है, जो एक बच्चे को रेलवे स्टेशन से अगवा होते हुए देखते हैं। दोनों उस बच्चे को बचाने की कोशिश करते हुए, अपराध और भ्रष्टाचार की भूलभुलैया में खो जाते हैं।

जाट (Jaat)

सनी देओल अपनी एक्शन फिल्म जाट के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जाट में सनी देओल ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में तापमान बढ़ाने वाले हैं। फिल्म इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)

राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इसे ओटीटी पर बहुत जल्दी रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए।

मर्सी फॉर नोन (Mercy for None)

इस नॉयर एक्शन ड्रामा में सियोल के खतरनाक अंडरवर्ल्ड की दुनिया दिखाई गई है। यह सीरीज नाम गी-जून पर बेस्ड है। इस सीरीज में अपराधियों की दुनिया दिखाई गई है और कैसे एक लड़का इसमें फंसकर रह जाता है। कहानी थ्रिर से भरपूर है।

यह भी देखें- 'उसने मुझे किस करने के कोशिश की...' जब सुरवीन चावला के साथ डायरेक्टर ने की थी गलत हरकत, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया था जवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP