अगर आपको क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का शौक है, तो आप नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई वेब सीरीज देख सकती हैं। नेटफ्लिक्स पर कई शानदार क्राइम बेस्ड सीरीज और फिल्में भी हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ देख सकती हैं।
साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड कर ली थी और दिल्ली पुलिस को एक रहस्यमय क्राइम को सुलझाने की चुनौती थी। इस मसले पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ' आपको भी जरूर देखने चाहिए। इसमें यह दिखाया गया है कि आखिर क्यों परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर ली थी।
इसे भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज देखना ना भूलें
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जो गोल्डबर्ग नाम का एक बुक सेलर होता हैं और उसे प्यार हो जाता हैं। प्यार के कारण वह कुछ ऐसी चीजें कर देता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। आप यह वेब सीरीज अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं। इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत दिलचस्प है।
एक्ट्रेस शेफाली शर्मा की सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में शामिल है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में निर्भया केस और दूसरे कच्छा-बनियान गिरोह की अपराध को दिलचस्प तरह से दर्शाया गया है।
इसे भी पढ़ेंः ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
नेटफ्लिक्स पर आप ब्रेकिंग बैड वेब सीरीज भी देख सकती हैं। साल 2008 में आई वेब सीरीज में आम स्कूल टीचर की कहानी दिखाई गई है जो पैसों के लिए अलग और गलत काम में फंस जाता है। इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत खास और दिलचस्प है।(ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन)
यह बायोग्राफिकल सीरीज है जिसकी कहानी अमेरिका के बेहद क्रूर कातिलों में शामिल जेफरी डाहमर पर आधारित है। साल 1978 से लेकर साल 1991 के बीच डाहमर ने 17 लोगों की हत्या की थी। उसे आदमखोर भी कहा जाता था। इस व्यक्ति की लाइफ को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है।
आप ये सभी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।