नेटफ्लिक्स की ये टॉप 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं बेहद शानदार

अगर आप भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं, तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन शानदार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को देखना बिल्कुल भी न भूलें। 

 
top crime thriller web series on netflix in hindi

अगर आपको क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का शौक है, तो आप नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई वेब सीरीज देख सकती हैं। नेटफ्लिक्स पर कई शानदार क्राइम बेस्ड सीरीज और फिल्में भी हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ देख सकती हैं।

1)हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ (House of Secrets: The Burari Deaths)

साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड कर ली थी और दिल्ली पुलिस को एक रहस्यमय क्राइम को सुलझाने की चुनौती थी। इस मसले पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ' आपको भी जरूर देखने चाहिए। इसमें यह दिखाया गया है कि आखिर क्यों परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर ली थी।

2)यू (You)

इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जो गोल्डबर्ग नाम का एक बुक सेलर होता हैं और उसे प्यार हो जाता हैं। प्यार के कारण वह कुछ ऐसी चीजें कर देता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। आप यह वेब सीरीज अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं। इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत दिलचस्प है।

3)दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

एक्ट्रेस शेफाली शर्मा की सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में शामिल है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में निर्भया केस और दूसरे कच्छा-बनियान गिरोह की अपराध को दिलचस्प तरह से दर्शाया गया है।

इसे भी पढ़ेंः ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

4)ब्रेकिंग बैड (Breaking bad)

नेटफ्लिक्स पर आप ब्रेकिंग बैड वेब सीरीज भी देख सकती हैं। साल 2008 में आई वेब सीरीज में आम स्कूल टीचर की कहानी दिखाई गई है जो पैसों के लिए अलग और गलत काम में फंस जाता है। इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत खास और दिलचस्प है।(ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन)

5) डाहमर(Dahmer)

यह बायोग्राफिकल सीरीज है जिसकी कहानी अमेरिका के बेहद क्रूर कातिलों में शामिल जेफरी डाहमर पर आधारित है। साल 1978 से लेकर साल 1991 के बीच डाहमर ने 17 लोगों की हत्या की थी। उसे आदमखोर भी कहा जाता था। इस व्यक्ति की लाइफ को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है।

आप ये सभी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP