टेलीविजन सीरियल्स की पॉपुलरिटी आज के वक्त में थोड़ी कम हुई है। ओटीटी आने के बाद एक बड़ी ऑडियन्स के टीवी सीरियल्स देखना कम कर दिया है। लेकिन एक वक्त पर इन सीरियल्स के हर एपिसोड का लोगों को बेसब्री से इतंजार रहता था। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'अनुपमा' तक, कई ऐसे टीवी सीरियल्स हैं, जिन्होंने ऑडियन्स के दिल पर राज किया है। हां, ये और बात है कि इनमें से कई सीरियल्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने कॉटेंट के नाम पर ऐसा कुछ परोसा, कि देखने वालों के ही तोते उड़ गए।
खासकर, अगर बात सोशल मीडिया के आने के बाद की करें, तो अब ऐसे सीरियल्स और इनके फनी कॉटेंट को ट्रोल होने में जरा देर नहीं लगती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ डेली सोप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपने कॉटेंट के चलते काफी ट्रोल होना पड़ा था।
नागिन
एकता कपूर का 'नागिन' बेशक हिट सीरियल्स की लिस्ट में आता है। इसके कई सीजन ऑन एयर हो चुके हैं। जिनमें से कुछ फ्लॉप रहे, तो कुछ ने टीआरपी की लिस्ट पर लंबे समय तक राज किया। इंसान का नागिन बन जाना, इच्छाधारी नेवले की एंट्री तो कभी पिशाचिनी और चुड़ैल का सीरियल में आ जाना, नागिन में बहुत कुछ ऐसा दिखाया गया जो ऑडियन्स के गले से नहीं उतरा और जिसके चलते इसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
बालिका वधू
यह सीरियल काफी लंबे समय तक चला था और एक बहुत ही अच्छे मैसेज के साथ शुरू हुआ था। बाल विवाह के खराब परिणामों को दिखाने वाले इस सीरियल को भी कई वजहों से ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल, एक वक्त के बाद इस सीरियल पर बाल विवाह को ग्लोरिफाई करने जैसे इल्जाम लगने लगे थे। वहीं, शो की मेन कैरेक्टर आनंदी के साथ जिस तरह का बर्ताव सीरियल में दिखाया जा रहा था, वो भी फैंस को नागवार गुजरा। (बालिका वधू सीरियल)
पहरेदार पिया की
इस सीरियल ने तो सच में हद ही पार कर दी थी। एक जवां लड़की की एक बच्चे से शादी दिखाई गई थी और कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा था कि वह लड़की अब इस बच्चे की परहेदार है। दोनों को हनीमून पर भी भेजा गया, जिसके बाद सीरियल की जमकर फजीहत हुई। हालांकि, सीरियल में बाद में लीप डालकर छोटे बच्चे को भी बड़ा दिखाया गया। लेकिन फिर भी ये सीरियल चल नहीं पाया।
यह भी पढ़ें- स्कूटर से चांद पर जाने से लेकर एक्सीडेंटल शादी तक, भारतीय टीवी सीरियलों के सबसे अजीब सीन्स
ससुराल सिमर का
यह सीरियल लंबे वक्त तक चला था और टीआरपी के मामले में भी अच्छे नम्बर बटोरे थे। लेकिन कॉटेंट के मामले में इस सीरियल ने काफी कुछ ऐसा दिखाया जो किसी के गले नहीं उतरा। एक वक्त पर तो सीरियल के मुख्य किरदार सिमर को मक्खी में बदल दिया गया था और वह मक्खी सबके आगे बार-बार आकर बताने की कोशिश कर रही थी कि वह सिमर है। इसके अलावा भी अजीबोगरीब शादियों और सीन्स को लेकर इसे ट्रोल किया गया था।
यह भी पढ़ें- 90 के दशक के हर बच्चे को याद हैं सीरियल शक्तिमान, जानें इससे जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों