Top 10 Web Series In India: ओटीटी पर वेब सीरीज के शौकीन हमेशा कुछ नया देखना चाहते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज स्ट्रीम होती है। अगर आप एंटरटेनमेंट का डोज लेना चाहते हैं, तो आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज का मजा लेना चाहिए। ओटीटी पर वेब सीरीज देखने वालों के लिए ऑप्शन की कमी नहीं है। इंडिया में कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं, जो ऑल टाइम फेवरेट हैं। आपको भी इंडिया में ऑल टाइम फेवरेट वेब सीरीज की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। आइए देखें, इंडिया की टॉप 5 ऑल टाइम फेवरेट वेब सीरीज...
मिर्जापुर (Mirzapur)
मिर्जापुर इस लिस्ट में टॉप पर है। मिर्जापुर को इंडिया में काफी पसंद किया गया। IMDb पर इस सीरीज को 10 में से 8.5 की रेटिंग मिली हुई है। मिर्जापुर के अब तक 3 सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं। फैंस इसे बहुत पसंद करते हैं। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। इस धांसू सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
इंडियन वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स भी इंडिया वालों की ऑल टाइम फेवरेट है। इसे काफी पसंद किया गया था। स्ट्रीमिंग के साथ ही ये चर्चा का विषय बन गई थी। इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नीरज काबी जैसे कलाकारों ने एक साथ काम किया है। IMDb ने सेक्रेड गेम्स को 10 में से 8.5 रेटिंग दी हुई है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द फैमिली मैन (The Family Man)
मनोज बाजपेयी स्टाटर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' ने हमेशा से ही दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं। फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसे 10 में से 8.7 रेटिंग मिली हुई है। द फैमिली मैन को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
पाताल लोक (Paatal Lok)
पाताल लोक एक ऐसी क्राइम थ्रिलर है, जिसे बार-बार देखकर भी मन नहीं भरता। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमने वाली यह कहानी टॉप पर है। जयदीप अहलावत की इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992)
यह वेब सीरीज भारत में 1992 में हुए बड़े स्टॉक मार्केट घोटाले पर आधारित है। प्रतीक गांधी ने इस सीरीज में शानदार काम किया है। हंसल मेहता ने इसका निर्देशन किया है। इस वेब सीरीज को आप सोनी लीव पर देख सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों