साउथ की इन सस्पेंस-क्राइम फिल्मों का हिंदी में लें मजा, देखें हमारी लिस्ट

क्या आप साउथ की फिल्मों की फैन हैं? क्या आपको सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है? यहां हम ऐसी 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा। 
south movies on ott in hindi

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अपनी एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर मूवीज के लिए खूब फेमस है। दमदार कहानी, शानदार एक्टिंग और रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस के मामले में साउथ इंडियन फिल्मों ने हमेशा अपने फैंस को सरप्राइज किया है। अगर आप सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर की दीवानी हैं, तो साउथ की फिल्में आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं।

साउथ इंडियन फिल्मों में आपको क्राइम का जाल, पुलिस की तीखी नजरें और ऐसे ट्विस्ट मिलते हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। फिर चाहे वह किसी सीरियल किलर की कहानी हो या फिर किसी कॉरपोरेट घोटाले की पहेली। अगर आप साउथ की सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्मों की शौकीन हैं, तो यहां हम आपके लिए 6 ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए हैं, जो आपका दिन बना देंगी।

इन 6 साउथ फिल्मों को देख बना जाएगा दिन

क्रैक

south suspense movies in hindi

रवि तेजा, श्रुति हासन और अप्सरा रानी की फिल्म क्रैक में खूब सारे एक्शन के साथ थ्रिलर मिक्स किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक शॉर्ट टैंपर्ड पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भिड़ंत तीन क्रिमिनल्स से होती है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म क्रैक को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: साउथ मूवी का फैन बनने पर मजबूर कर देंगी ये 5 शानदार फिल्में

Ala Vaikunthapurramuloo

अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े और मुरली शर्मा स्टारर फिल्म की कहानी आपको स्क्रीन से आखिरी तक चिपके रहने के लिए मजबूर करती है। इस फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ, सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का भी लगाया है। Ala Vaikunthapurramuloo की कहानी एक नौजवान की है, जिसकी जिंदगी एक सच के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

मोस्ट एलिजिबल बैचलर

अखिल अक्किनेनी, नेहा शेट्टी और पूजा हेगड़े की फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर की कहानी में कॉमेडी, रोमांस के साथ हल्का-फुल्का सस्पेंस देखने को मिलता है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे नौजवान की है, जो अपने लिए पार्टनर की खोज कर रहा है। मोस्ट एलिजिबल बैचलर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

मिस्टर मजनू

इस फिल्म में भी अखिल अक्किनेनी ने लीड रोल निभाया है। मिस्टर मजनू की कहानी एक नौजवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई लड़कियों से फ्लर्ट करता है। लेकिन, किसी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं आया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब लड़के की जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होती है और वह उससे प्यार में पड़ जाता है। रोमांस और कॉमेडी के मिक्सचर वाली इस फिल्म में भी हल्का-फुल्का सस्पेंस देखने को मिलता है। मिस्टर मजनू फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

राक्षसुदु

South Indian Films Dubbed in Hindi

इस फिल्म की कहानी आपको आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देगी। साउथ इंडियन फिल्म राक्षसुदु की कहानी एक पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड है, जो एक ऐसे कुख्यात सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करता है, जो टीनएज लड़कियों के साथ गलत करता है। थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म राक्षसुदु को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

रेड

सस्पेंस और थ्रिलर के तड़के वाली यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। रेड फिल्म की कहानी दो जुड़वा भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में अलग हो गए थे। लेकिन, जब वह सालों के बाद मिलते हैं, तो खुद को रहस्य, धोखे और अपराध की भूल-भुलैया में फंसा पाते हैं। इस तमिल थ्रिलर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP