Bigg Boss 18 Update: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस शो के ग्रैंड फिनाले में अब केवल 4 दिन बचे हैं। ऐसे में दर्शक विनर की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। घर के अंदर हम केवल 7 प्रतिभागी बचे हैं। जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। बीते एपिसोड में घरवालों ने मीडिया के कड़े सवालों का सामना किया था। ऐसे में घर में मौजूद आईएनएस सदस्यों के कई सवाल-जवाबों से रूबरू होना पड़ा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है। इस बात का पता तो आने वाले एपिसोड में ही पता लगेगा।
यदि आप भी बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इस शो के फिनाले से जुड़ी हर अपडेट देने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं आप बिग बॉस 18 का फिनाले कब कहां और की तारीख को देख सकती हैं। साथ ही इस शो के विनर की ट्रॉफी की झलक भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में हम आपको उसे भी दिखाने वाले हैं और विनर को मिलने वाली प्राइज मनी के बारे में भी जानकारी देंगे। वहीं हर बार की तरह इस बार भी केवल 5 कंटेस्टेंट ही फिनाले की रेस में शामिल होंगे। इनमें से भी टॉप 3 में से कोई इस सीजन का विजेता घोषित होगा।
बिग बॉस 18 की विनर ट्रॉफी
हाल में बिग बॉस सीजन 18 के विनर की ट्रॉफी की झलक भी देखने को मिली। गोल्डन रंग की ट्रॉफी में एक साइड BB और दूसरी साइड एक पिलर बना हुआ है। नीचे की ओर बिग बॉस 18 विनर भी लिखा हुआ है। पिछले सीजन 17 की ट्रॉफी से इस बार सीजन 18 की विजेता ट्रॉफी काफी अलग है। यह ट्रॉफी उसके मुकाबले ज्यादा चमचमाती हुई नजर आ रही है। शो के प्रोमो के दौरान ट्रॉफी की झलक देखने को मिली। इस दौरान सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइमिंग भी शेयर की।
कब और कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले
आपको बता दें बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025, रविवार को होने जा रहा है। यह रात 9:30 बजे से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। शो के आखिरी में सीजन 18 के विनर के नाम का एलान किया जाएगा। इससे पहले शो में बचे और एविक्ट हो चुके कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस देखने की मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले वीक में सामने आए Top 6 के नाम, शो से कटा इस सदस्य का पत्ता
विनर की प्राइज मनी
फैंस बिग बॉस 18 के विनर का नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जनता की वोटिंग के आधार पर इसका फैसला होगा। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है इस बार विनर को प्राइज मनी के तौर पर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।
कौन हो सकते हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट ?
जनता अपने फेवरेट प्रतिभागी को जिताने के लिए जमकर वोट कर रही है। वहीं घर में बचे टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से बहुत जल्द किसी एक का और पत्ता कटने वाला है। इसके बाद शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। दर्शकों के वोटिंग ट्रेंड के आधार पर टॉप 3 के लिए रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि यदि ये तीन प्रतिभागी आखिर तक बने रहते हैं, तो कौन बिग बॉस सीजन 18 के विनर की ट्रॉफी लेकर जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB/colorstv
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों