Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Eliminated: बिग बॉस 18 फाइनली अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। इस रविवार यानी 19 जनवरी तो शो का फिनाले होने जा रहा है। घर में अभी 7 सदस्य हैं। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा, टॉप 7 में शामिल हैं। घर में कल मीडिया आई थी और मीडिया के तीखे सवालों ने कई घरवालों की बोलती बंद कर दी। वहीं, कुछ घरवालों ने बड़ी मजबूती से अपना पक्ष रखा। कुछ ही दिनों में इस सीजन का विनर सामने आ जाएगा। घरवालों से लेकर बाहर फैंस तक, सभी को फिनाले का इंतजार है। सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स के फैन पेज उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिनाले से बस कुछ दिन पहले, घर से एक मजबूत सदस्य का पत्ता कट गया है। चलिएष आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
शिल्पा शिरोडकर हुईं घर से बेघर
View this post on Instagram
फिनाले के इतने करीब आकर , शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिल्पा का सफर, घर में खत्म हो गया है और वह टॉप-6 में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा एविक्ट हो गई हैं। कुछ वक्त पहले शिल्पा की बहन और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने शिल्पा के लिए वोट अपील की थी।
विवियन और करणवीर संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर घर में विवियन डीसेना और करणवीर संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। करणवीर और विवियन संग उनका मां-बेटे का एंगल जहां कई बार एंटरटेनिंग दिखा वहीं इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा। जहां विवियन संग उनका रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर हुआ। वहीं, करणवीर संग उनकी दोस्ती आखिर के हफ्तों में मजबूत नजर आई और उन्होंने यह भी कहा कि घर से बाहर भी यह दोस्ती ऐसे ही रहेगी।
करणवीर और विवियन को माना जा रहा है ट्रॉफी का मजबूत दावेदार
View this post on Instagram
इस रविवार, बिग बॉस 18 का विनर मिल जाएगा। जनता अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जमकर वोट कर रही है। घर में विवियन और करणवीर को ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इन दोनों में से किसी को ट्रॉफी मिलती है या विनर कोई और बनेगा।
Bigg Boss 18 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है और आप किसे ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instargam/Colors
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों