चाहे रोमांटिक लव स्टोरी हो या फिर हॉरर ड्रामा इन सीरीज को आप वीकेंड पर आसानी से देख सकती हैं। कोरियन कंटेंट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका मुख्य कारण है कोरियन कंटेंट की शानदार कहानी। इन शोज के जरिए लोग साउथ कोरिया के कल्चर को जानने-समझने भी लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी खास कोरियन ड्रामा की तलाश में हैं तो आपको इन ड्रामा को आसानी से घर बैठ इस वीकेंड देख लेना चाहिए।
किल मी, हील मी (Kill Me Heal Me)
साल 2015 में रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस खास ड्रामा में जी सुंग, ह्वांग जंग-एउम, पार्क सियो-जून जैसे जाने-माने सितारे हैं। इसे आप हिंदी भाषा में देख सकती हैं। इसके कुल 40 एपिसोड है।
गेम टुवर्ड्स जीरो (The Game Towards Zero)
यह ड्रामा साल 2020 में रिलीज हुई थी। 32 एपिसोड के इस सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। ऐसे में आप इस सीरीज को हिंदी में देख सकती हैं। इस शो में जबरदस्त कहानी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी।
डॉक्टर स्ट्रेंजर (Dr Stranger)
डॉक्टर स्ट्रेंजर भी आप इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ देख सकती हैं। डॉक्टर स्ट्रेंजर में आपको जिसे ली जोंग-सुक की धमाकेदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि साउथ कोरिया से एक व्यक्ति अपने घर के लिए नॉर्थ कोरिया भाग जाता है।इसे भी पढ़ें-Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे
ग्लोबिन (Goblin)
भूत पर बनी कोरियन ड्रामा अगर आप भी देखना चाहती हैं तो आपको ग्लोबिन जरूर देखना चाहिए। जीवन का अंत पर बनी यह खास सीरीज की कहानी काफी दमदार है। इस सीरीज को आप हिंदी में देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
डॉक्टर रोमांटिक (Dr Romantic)
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म डॉक्टर रोमांटिक एक खास तरीके की फिल्म है। एक सर्जन की कहानी पर बनी यह फिल्म काफी दमदार है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कहानी एक सर्जन अचानक से रातों- रात गायब हो गई।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों