herzindagi
Khatron Ke Khiladi contestants

Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: रोहित शेट्टी के शो में शामिल हो सकते हैं ये 10 कंटेंस्टेंट्स, सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के नाम पर भी चर्चा

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा चल रही है। आइए, यहां जानते हैं रोहित शेट्टी होस्टेड शो को लेकर किन-किन एक्ट्रेस और एक्टर्स के नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 17:47 IST

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ टीवी पर लौट रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 जुलाई में कलर्स चैनल पर दस्तक दे सकता है। ऐसे में रोहित शेट्टी के शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। जिसकी वजह से खतरों के खिलाड़ी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का हिस्सा बन गया है। स्टंट शो शुरू होने के महीनों पहले ही इसके कंटेस्टेंट के नामों को लेकर भी अटकलें लगनी शुरू हो जाती हैं। क्योंकि, फैंस को अपने फेवरेट एक्ट्रेस और एक्टर्स को खतरनाक-खतरनाक स्टंट करते देखना खूब पसंद आता है। इन्हीं सब के बीच खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के कंटेंस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है जिसमें से कई नामों को कंफर्म भी माना जा रहा है। आइए, यहां जानते हैं कि इस साल रोहित शेट्टी के शो में किन-किन सेलेब्स को स्टंट करते देखा जा सकता है।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में शामिल हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स

रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 15 में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर अब तक कई एक्ट्रेस और एक्टर्स के नाम पर चर्चा हो चुकी है। जिसमें से कई ने शो में शामिल होने की खबरों पर रिएक्ट किया है तो कई ने चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें मल्लिका शेरावत से लेकर एल्विश यादव के खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने की बात कही गई है।

मल्लिका शेरावत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में मल्लिका शेरावत भी हिस्सा ले सकती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी के शो में एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियली कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि मल्लिका शेरावत अगर खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का हिस्सा बनती हैं, तो शो की टीआरपी को पंख लग सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: ऑडिशन में पास होने के बाद भी मल्लिका शेरावत के हाथ नहीं लगी फिल्म दंगल, बेहद दिलचस्प है वजह

ईशा मालवीय

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी के शो में उड़ारियां और बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय भी शामिल हो सकती हैं। सोशल मीडिया की चर्चाओं की मानें तो ईशा मालवीय इस सीजन की कंफर्म कंटेंस्टेंट हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इन चर्चाओं पर किसी तरह का स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

अविनाश मिश्रा

बिग बॉस सीजन 18 फेम अविनाश मिश्रा का नाम भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के कंटेस्टेंट के तौर पर सानने आ रहा है। लेकिन, एक्टर की तरफ से इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

मुनव्वर फारुकी

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के कंटेस्टेंट के जिन नामों पर अटकलें लग रही हैं, उनमें मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। हालांकि, मुनव्वर फारुकी, रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल है।

ओरी

बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी दोस्त ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी का नाम भी रोहित शेट्टी के कंटेस्टेंट्स में शामिल बताया जा रहा है। लेकिन, ओरी की तरफ से खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने पर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।

एल्विश यादव 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 से जुड़ रहा है। फिलहाल एल्विश यादव सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह रोहित शेट्टी के शो का भी हिस्सा बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के ये 2 कंटेस्टेंट्स बन सकते हैं Khatron Ke Khiladi 15 का हिस्सा, दमदार हो सकता है यह सीजन

एल्विश यादव के अलावा कुंडली भाग्य एक्टर बसीर अली, झनक स्टार कृषाल आहूजा, टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और फेमस एक्टर करण कुंद्रा भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में शामिल हो सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Isha Malviya, Mallika Sherawat and Elvish Raosahab

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।