बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव सांप के जहर की तस्करी के मामले में फसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कारण नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक यूट्यूबर एल्विश यादव ने यह नहीं कबुला है कि वह गुनहगार है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी बिग बॉस के कुछ सदस्य को बिग बॉस के बाद जेल हो चुकी हैं।
एल्विश यादव को लेकर कहा जा रहा था कि वह सांप के जहर की तस्करी करते हैं। हालांकि यह इल्जाम अभी तक सच साबित नहीं हुआ है अब बीते दिन 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
जाने- माने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को भी जेल की सजा हो चुकी हैं। एक कॉमेडी शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उन्हें भी जेल की सजा हुई थी। जिसके बाद उन पर लंबे समय तक कार्रवाई हुई थी।
टीवी के जाने- माने अभिनेता एजाज खान को बिग बॉस 7 में देखा गया था। वह बिग बॉस हाउस में भी कंटेस्टेंट के साथ कुछ खास ब्रांड शेयर नहीं करते थे। वहीं साल 2021 में ड्रग्स केस में उन्हें 2 साल की जेल हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः Elvish Yadav: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर लगा सांपों की तस्करी करने का संगीन आरोप, वीडियो शेयर कर यूट्यूबर ने बताया सच
बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी को बिग बॉस के सीजन 2 में देखा गया था। अभिनेत्री का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ भी जुड़ चुका है। इसी को लेकर अभिनेत्री को करीब 5 साल तक जेल हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT 2: कौन हैं एल्विश यादव जो आते ही सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रेंड, सलमान से लेकर घरवालों तक से हो रहा है टकराव
यह विडियो भी देखें
असीम त्रिवेदी जो राजनीतिक विषयों पर कार्टून बनाते है। इतना ही नहीं, वह सेंसरशिप की खिलाफ भी सक्रिय रहे हैं। राजद्रोह के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सेक्शन 124A के तहत संविधान का मजाक उड़ाने के तौर पर गिरफ्तार किया गया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।