herzindagi
image

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives Trailer: नेम-फेम के पीछे के 'डार्क सीक्रेट्स' से पर्दा उठाने आए स्टार किड्स, बॉलीवुड वाइव्स से टक्कर ले रही हैं आलिया भट्ट की ननद

करण जौहर के शो बॉलीवुड वाइव्स के नए सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस बार फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में स्टार किड्स भी नजर आने वाले हैं। आइए, यहां जानते हैं इस बार शो में क्या-क्या खास होने वाला है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-09, 13:09 IST

फेमस फिल्ममेकर करण जौहरा का पॉपुलर शो बॉलीवुड वाइव्स इस बार नए अवतार में नजर आने वाला है। इस बार करण जौहर ने शो में कई नए ट्विस्ट डाले हैं, जिसकी वजह से शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के नाम से आ रहा है।

करण जौहर के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। शो में इस बार सिर्फ बॉलीवुड सुपरस्टार्स की बीवियां ही नहीं, बल्कि स्टार किड्स भी नजर आने वाले हैं। स्टार किड्स के साथ-साथ करण जौहर के शो से आलिया भट्ट की ननद यानी रिद्धिमा कपूर साहनी भी डेब्यू करने वाली हैं। आइए, यहां देखते हैं फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स का ट्रेलर। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

क्या इस बार फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में खुलेंगे बॉलीवुड के सीक्रेट्स?

फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड लाइव्स के 3 मिनट के ट्रेलर में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सबसे पहले ट्रेलर में सैफ अली खान स्टाइल के साथ एंट्री लेते और कहते हैं, " मैं आपको दो शहरों की कहानी सुनाता हूं।" फिर नई एंट्रीज रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी से मुलाकात कराई जाती है। ये तीनों ही एंट्री दिल्ली की टीम में हैं, वहीं बॉलीवुड लाइव्स के पिछले दो सीजन में दिख चुकीं नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान के पास हैं 6 डिग्री लेकिन आपको पता है कितनी पढ़ी लिखी हैं गौरी खान?

रिद्धिमा कपूर साहनी के इंट्रोडक्शन के लिए रणबीर कपूर भी आते हैं और अपनी बहन के बारे में कहते हैं, "रिद्धिमा वाकई सब कुछ बिगाड़ने वाली है।" इसके बाद ही फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के ट्रेलर में ड्रामा और दोनों टीमों के बीच टकराव की झलक दिखाई देती है।

फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में स्टार किड्स की एंट्री

यह विडियो भी देखें

फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए करण जौहर ने स्टार किड्स की एंट्री भी कराई है। ट्रेलर में गौरी खान की झलक भी दिखाई गई है, जिसके बाद करण जौहर कहते हैं कि क्या आपको लगता है बॉलीवुड में सब गौरी की वजह से होता है।

ट्रेलर में शनाया कपूर, खुशी कपूर और अनन्या पांडे की झलक देखने को मिलती है। स्टार किड्स की एंट्री के बाद बॉलीवुड स्टार की बीवियां अपने बच्चों के बारे में बात और नेम-फेम के पीछे के सीक्रेट्स भी रिवील करती दिख रही हैं।

फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में उठेगा सेलेब्स की लाइफ से पर्दा? 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni)

करण जौहर के शो के ट्रेलर में नीतू कपूर भी बेटी रिद्धिमा के साथ अपनी फैमिली और लाइफ के बारे में बात करती दिख रही हैं। नीतू कपूर कहती हैं, "रिद्धिमा, पापा (ऋषि कपूर) के बाद, मैं कांपती थी।" फिर रिद्धिमा कहती हैं, "हम अपने इमोशन नहीं दिखाते हैं, लेकिन अंदर से हमें अभी भी चोट पहुंच रही है।" फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में बातें ही नहीं, बल्कि टास्क और गेम्स का ट्विस्ट भी डाला गया है। 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की कंटेस्टें शिल्पा शिरोडकर की इन फिल्मों को देख बन जाएगा दिन, OTT पर हैं मौजूद

कब और कहां आएगा फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स?

बॉलीवुड के सुपरस्टार की बीवियां नेम-फेम वाली लाइफ के सीक्रेट्स 18 अक्टूबर 2024 से खोलती नजर आएंगी। करण जौहर के शो का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। बता दें, फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दो सीजन आ चुके हैं। इसमें से पहले दो सीजन में सीमा सजदेह (सोहेल खान की एक्स वाइफ), महीप कपूर (संजय कपूर की वाइफ), भावना पांडे (चंकी पांडे की वाइफ) और नीलम कोठारी (समीर सोनी की पत्नी) नजर आई थीं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।