Gauri Khan Birth Da: फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रही हैं। मल्टी टैलेंटेड गौरी खान को पावर लेडी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें गौरी खान ने कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्स के घर से लेकर ऑफिस का इंटीरियर डिजाइन किया है।
वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर होने के साथ चेयरपर्सन भी हैं। इस लेख में आज हम आपको गौरी खान की क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें गौरी खान अन्य मशहूर हस्तियों के अलावा साल 2018 में, गौरी को फॉर्च्यून पत्रिका की 50 सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक नामित किया गया था।
मन्नत हाउस की मालकिन गौरी खान की क्वालिफिकेशन
इसे भी पढ़ें-मेमोरी लॉस से लेकर रियल कैरेक्टर की लड़ाई तक, ओटीटी पर मौजूद हैं यूनिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये फिल्में
दिल्ली से रिश्ता रखती हैं गौरी खान
गौरी खान का जन्म दिल्ली में गौरी छिब्बर के रूप में पंजाबी हिंदू परिवार सविता और कर्नल रमेश चन्द्र छिब्बर में हुआ था , जो होशियारपुर से ताल्लुक रखते हैं। उनका पालन-पोषण दिल्ली के पंचशील पार्क के उपनगरीय इलाके में हुआ।
गौरी खान का फिल्मी करियर
साल 2002 में गौरी खान और उनके पति शाहरुख खान ने फिल्म प्रोड्यूसर और वितरण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी। बता दें वह इस बैनर तले निर्मित सभी फिल्मों की सह-अध्यक्ष और मुख्य निर्माता के रूप में काम करती हैं। गौरी खान ने इस बैनर तले अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'मैं हूं ना' प्रोड्यूस की थी। इसके बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है। गौरी खान सफल फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर के रुप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, करोड़ों में है इन बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों