herzindagi
image

Gauri Khan Qualification: शाहरुख खान के पास हैं 6 डिग्री लेकिन आपको पता है कितनी पढ़ी लिखी हैं गौरी खान?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 50 पार होने के बाद भी गौरी खान फिल्म इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस को स्टाइल को मामले में टक्कर देती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-08, 15:15 IST

Gauri Khan Birth Da: फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रही हैं। मल्टी टैलेंटेड गौरी खान को पावर लेडी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें गौरी खान ने कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्स के घर से लेकर ऑफिस का इंटीरियर डिजाइन किया है।

वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर होने के साथ चेयरपर्सन भी हैं। इस लेख में आज हम आपको गौरी खान की क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें गौरी खान अन्य मशहूर हस्तियों के अलावा साल 2018 में, गौरी को फॉर्च्यून पत्रिका की 50 सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक नामित किया गया था।

मन्नत हाउस की मालकिन गौरी खान की क्वालिफिकेशन

gauri khan education with net worth

 शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने मॉडर्न स्कूल वसंत विहार, नई दिल्ली से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेडी श्री राम कॉलेज से इतिहास में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइन में छह महीने का कोर्स भी पूरा किया। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान के पास कुल 6 डिग्रियां हैं, जिसमें डॉक्टरेट की डिग्री भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें-मेमोरी लॉस से लेकर रियल कैरेक्टर की लड़ाई तक, ओटीटी पर मौजूद हैं यूनिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये फिल्में

दिल्ली से रिश्ता रखती हैं गौरी खान

गौरी खान का जन्म दिल्ली में गौरी छिब्बर के रूप में पंजाबी हिंदू परिवार सविता और कर्नल रमेश चन्द्र छिब्बर में हुआ था , जो होशियारपुर से ताल्लुक रखते हैं। उनका पालन-पोषण दिल्ली के पंचशील पार्क के उपनगरीय इलाके में हुआ।

गौरी खान का फिल्मी करियर

साल 2002  में गौरी खान और उनके पति शाहरुख खान ने फिल्म प्रोड्यूसर और वितरण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी। बता दें वह इस बैनर तले निर्मित सभी फिल्मों की सह-अध्यक्ष और मुख्य निर्माता के रूप में काम करती हैं। गौरी खान ने इस बैनर तले अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'मैं हूं ना' प्रोड्यूस की थी। इसके बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया  है। गौरी खान सफल फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर के रुप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, करोड़ों में है इन बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-IMDB, Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।