Bigg Boss 18 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। खबरों की मानें तो बिग बॉस 18 अगले महीने शुरू होने वाला है। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले सलमान खान को बिग बॉस के सेट पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि भाईजान सीजन के प्रोमो शूट के लिए वहां पहुंचे थे। हमेशा की तरह इस सीजन को लेकर भी कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी खान के भी शो का हिस्सा बनने की खबरें थीं। हालांकि, उन्होंने बाद में इस बात से इंकार कर दिया था। अब कहा जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस सीजन का हिस्सा हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर।
बिग बॉस 18 का हिस्सा होंगे राज कुंद्रा?
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकते हैं। ताजा खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति राज सुपरस्टार सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं। राज कुंद्रा कई चीजों को लेकर विवादों में रह चुके हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं। एडल्ट फिल्ममेकिंग विवाद को लेकर उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी और इसी के चलते वह जेल भी गए थे। शिल्पा शेट्टी और सलमान खान करीबी दोस्त हैं। ऐसे में राज कुंद्रा का बिग बॉस 8 का हिस्सा बनना काफी इंट्रेस्टिंग हो सकता है। बिग बॉस 18 में हमेशा ऐसे कंटेस्टेंट्स को लाने की कोशिश की जाती है जिनकी लाइफ के विवादों के चलते शो को टीआरपी मिल सके। ऐसे में देखना होगा कि क्या राज कुंद्रा वाकई बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे या यह महज एक अफवाह है। अभी मेकर्स या राज कुंद्रा की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 कब से होगा शुरू? कंफर्म हुआ पहला कंटेस्टेंट
शिल्पा शेट्टी कर चुकी हैं बिग बॉस को होस्ट
View this post on Instagram
राज कुंद्रा की बिग बॉस 18 में एंट्री करने की खबरों के बीच आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी. बिग बॉस की होस्ट रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 2008 में शो के दूसरे सीजन को होस्ट किया था। शिल्पा, बिग ब्रदर की विजेता रह चुकी हैं और इसी के बाद उन्होंने बिग बॉस होस्ट किया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में नजर आ सकती हैं यह मशहूर एक्ट्रेस, सालों से हैं फिल्मों से दूर
Image Credit: Instagram/ Shilpa Shetty
आपको Bigg Boss 18 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों