Ibrahim Ali Khan Debut in Nadaaniyan: इब्राहिम अली खान जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रहे हैं। खुशी कपूर संग वह नेटफ्लिक्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट के जरिए, इस बार की जानकारी दी गई है। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फ्रेश पेयरिंग नजर आने वाली है। कुछ दिनों पहले करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके बताया था कि वह जल्द की इब्राहिम को लॉन्च करने जा रहे हैं और अब फाइनली इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। करण पहले भी कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं। आलिया भट्ट, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे के बाद, अब इस फेहरिस्त में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का नाम भी जुड़ गया है। चलिए, आप भी इस पोस्टर पर एक नजर डाल लीजिए।
Nadaaniyan में बनने जा रही है खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की जोड़ी
View this post on Instagram
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान नेटफ्लिक्स की Nadaaniyan में नजर आने वाले हैं। इसका एक पोस्टर भी सामने आया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, 'हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी जरूर होती है...।' इसके साथ ही स्टार कास्ट का नाम दिया है। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है। पोस्टर में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है और इस न्यू पेयर को देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइडेट हैं। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
क्या धमाल मचा पाएगी खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की जोड़ी
खुशी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज होगी। इससे पहले वह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ The Archies में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, अपनी एक्टिंग से खुशी अभी कोई खास पहचान नहीं बना पाई हैं। वहीं, बात अगर इब्राहिम की करें, तो यह उनकी डेब्यू फिल्म है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि इससे उन्हें काफी उम्मीदें होंगी। अब देखना होगा कि यह नई जोड़ी फैंस को कितनी पसंद आएगी।
खुशी कपूर की 'लवयापा' भी होने जा रही है रिलीज
View this post on Instagram
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' भी सिनेमाघरों में 7 फरवरी को दस्तक दे रही है। इस फिल्म के प्रमोशन्स में खुशी कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनकी एक्टिंग और एक्स्प्रेशन्स को लेकर, सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव कमेंट्स किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान से शादी करने के लिए घर से भागने को तैयार थीं करीना कपूर ! परिवार वालों को दे दी थी यह धमकी
आप इस फ्रेश पेयरिंग को देखने के लिए कितने एक्साइडेट हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Netflix
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों