करीना कपूर और सैफ अली खान की गिनती बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में की जाती है। दोनों ने 16 अक्टूबर साल 2012 में शादी की थी और दोनों सालों से बखूबी एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। सैफ अली खान इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। सैफ पर हुए हमले के बाद, करीना कपूर ने मीडिया और फैंस से प्राइवेसी की अपील की थी। सैफ और करीना की शादी को लगभग 13 साल हो चुके हैं। दोनों तैमूर और जेह दो बच्चों के पिता हैं। दोनों ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। उम्र में काफी फासला और धर्म अलग होने की वजह से भी दोनों की लव स्टोरी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी। हालांकि, दोनों ने प्यार और मोहब्बत से सारी मुश्किलों को पार किया और आज फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं। करीना ने 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए, घरवालों को सैफ संग घर से भागने की धमकी भी दे दी थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
सैफ संग घर से भागने को तैयार थीं करीना कपूर
View this post on Instagram
करीना और सैफ अली खान की लव स्टोरी की शुरुआत, फिल्म टशन के सेट पर हुई थी। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, कपल ने अपनी लव स्टोरी मीडिया से छिपाकर रखी थी। लेकिन, बी टाउन के गलियारों में इनकी लव स्टोरी की सुगबुगाहट जोर पकड़ रही थी। करीना, सैफ संग घर से भागने को भी तैयार थीं। साल 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए करीना ने कहा था, "हम अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे... हमने अपने परिवार को धमकी तक दे डाली थी कि अगर हमारी शादी मीडिया सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे।"
लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी सैफ-करीना की लव स्टोरी
View this post on Instagram
सैफ और करीना की नजदीकियों ने फिल्म टशन के समय सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों अक्सर साथ नजर आते थे। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया था। लैक्मे फैशन वीक के दौरान, जब दोनों एक ही गाड़ी से आए थे, तो सैफ ने माना था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद, दोनों की लव स्टोरी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आई और कई बातों को लेकर, इन दोनों पर निशाना साधा गया लेकिन, दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहे और आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जब सैफ अली खान को अमृता सिंह ने चुपके से खिला दी थी नींद की गोलियां, किसके कहने पर उठाया था यह कदम?
आपको सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Kareena Kapoor Khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों