Smriti Irani Serial Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Fees: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीक्वल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसका दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से फिर से एक बार स्टार प्लस पर दस्तक देने वाला है। सालों बाद इस शो का दूसरा पार्ट ऑन एयर होने वाला है। इसे लेकर दर्शक भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी विरानी बनकर घर-घर में राज करने वाली हैं।
तुलसी विरानी का कमबैक, नया लुक और नई कहानी देखने के लिए हर कोई बेताब है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पार्ट 2 के लिए मोटी रकम वसूली है। एक समय था, जब क्योंकि सास भी कभी बहू के लिए स्मृति ईरानी को प्रति एपिसोड केवल 1800 रुपये फीस मिला करती थी। आज उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि एक्ट्रेस शो में लाखों रुपये की फीस ले रही हैं। आइए जानें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे पार्ट के लिए स्मृति ईरानी ने कितनी फीस ली है?
View this post on Instagram
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लिए मोटी फीस वसूली है। इस सीजन में उनकी फीस आसमान छू रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास...' 2 के लिए प्रति एपिसोड 14 लाख रुपये फीस चार्ज की है। हालांकि, मेकर्स और स्मृति ईरानी की ओर से इस दावे की पुष्टी नहीं की गई है।
'क्योंकि सास...' के पहले सीजन को रिलीज हुई 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी दर्शकों में इसका क्रेज आज भी बरकरार है। शो का पहला टीजर भी सामने आ चुका है। इंटरनेट पर इसका टीजर काफी वायरल हो रहा है और दर्शक इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
2000 के दशक में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ घर घर में देखा जाता था। इसकी पॉपुलैरिटी उस वक्त बहुत ज्यादा थी। कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया था कि उन्हें साल 2000 में इस सीरियल के हर एपिसोड में लीड रोल के लिए 1200-1300 रुपये मिला करते थे। बाद में शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए, नया कॉन्ट्रैक्ट बना और उन्हें प्रति एपिसोड 1800 रुपये मिलने लगे। उस वक्त पैसों की तंगी के कारण एक्ट्रेस मैक डोनाल्ड में सफाई का काम भी किया करती थीं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।