मुंज्या,स्त्री जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की हैं शौकीन, ओटीटी पर देखें ये Movies... बन जाएगा दिन

इन दिनों सिनेमाघर हो या ओटीटी पर संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' धमाल मचा रही है। अगर आप हॉरर और कॉमेडी के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड नीचे बताई गई हॉरर- कॉमेडी फिल्म को जरूर देखें।
image

वीकेंड के मौके पर लोग या तो घूमने का प्लान करते हैं या फिर घर में रहकर अपनों के साथ मस्ती करते हैं। छुट्टी को खास बनाने के लिए लोग घर में अपनों के साथ गेम या फिल्म देखते हैं। अगर आप मेरी तरह हॉरर और कॉमेडी का मजेदार तड़के वाली फिल्में या सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो यकीनन बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म स्त्री-2 और मुंज्या जरूर पसंद आयी होगी। सिनेमाघरों में आने के साथ ही इन मूवी ने धमाल मचा दिया था। इतना ही नहीं बल्कि इनके सामने बड़ी-बड़ी फिल्मों ने घुटने टेक दिए थे। भूतों की दुनिया में हंसी का पंच लाइन और अनोखे किरदारों की कॉमेडी ने दर्शकों के पेट में दर्द करा दिया था।
वर्तमान में थियटर के बजाय घर में बैठ ऐसी कहानियां देख सकें।

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की भरमार है, जो आपको डरने और हंसने का पूरा पैकेज देती हैं। साथ ही ये फिल्में आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं जहां डर और हंसी का अनोखा संगम देखने को मिलता है। क्या आप इस वीकेंड कुछ ऐसी फिल्मों की तलाश कर रहे हैं, जो आपको रात को अकेले में डराने के साथ हंसने पर मजबूर कर दे, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको गुदगुदा सकती हैं।

'द भूतनी' (The Bhootani)

The Bhootani

साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'द भूतनी' आपको यकीनन डरने ही नहीं हंसने पर मजबूर कर सकती हैं। कॉमेडी हॉरर फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह , मौनी रॉय और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी दिल्ली के काल्पनिक सेंट विंसेंट कॉलेज में "वर्जिन ट्री" के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह उन लोगों को सच्चा प्यार देता है जो वेलेंटाइन डे पर इसके नीचे प्रार्थना करते हैं। हालांकि, हर साल होलिका दहन पर एक स्टूडेंट की मौत हो जाती है। इस मूवी को आप जी-5 पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Romantic Movies on OTT: पार्टनर के साथ देखने के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 5 रोमांटिक मूवीज, हर एक सीन में मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा

'लक्ष्मी' (Laxmi Bum)

राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' को हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी, आयशा रजा मिश्रा,राजेश शर्मा,अश्विनी कालसेकर और शरद केलकर प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति का भूत सवार हो जाता है। यह फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर सकती है। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

'फोन भूत' (Phone Bhoot)

Phone Bhoot

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ़ , ईशान खट्टर , सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म की कहानी मेजर और गुल्लू दो बेरोजगार युवक के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जिसमें वे भूत भगाने वाला बनने की ख्वाहिश रखते हैं। वे हमेशा अपने करीबी दोस्त 'राका',एक मूर्ति से प्रार्थना करते हैं कि वह उनकी गरीबी दूर करने में मदद करे। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'टेडी' (Teddy)

teddy

साल 2021 में आई फिल्म 'टेडी'में आर्या, सायशा, सतीश, करुणा करण और मगिज थिरूमेनी के साथ मुख्य भूमिका में एक टेडी बियर है। लव हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म की कहानी श्रीविद्या पुरुषोत्तमन उर्फ श्री एक कॉलेज छात्रा के इर्द- गिर्द दिखाई गई है। इसमें यह लड़की एक ऐसे व्यक्ति की मदद करती है जो दुर्घटना में घायल हो गया था और इस प्रक्रिया में उसका हाथ घायल हो जाता है। उसे एक अस्पताल भेजा जाता है जहां उसे कृत्रिम रूप से प्रेरित कोमा में डालने के लिए IV दवाएं दी जाती हैं। इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर-मिस्ट्री के सामने 'दृश्यम' भी है फेल, आखिरी सीन तक स्क्रिन से चिपकी रहेंगी नजरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP