K Obsessed: यूट्यूब पर फ्री में देखें ये 5 कोरियन ड्रामा

इन दिनों ज्यादातर लोग फिल्मों से ज्यादा कोरियन ड्रामा देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे कोरियन ड्रामा के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप फ्री में देख सकती हैं। 

 

korean dramas to watch on youtube
korean dramas to watch on youtube

भारत में कोरियन ड्रामा को लेकर लोगों का ऑब्सेशन काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। कोरियन ड्रामा की कहानी काफी शानदार होती है। यह भी एक कारण है कि लोग इसे देखना इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब पर कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं तो आपको 5 कोरियन ड्रामा के बारे में बताएगे जिन्हें आप मुफ्त में यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं।

रिच मैन (Rich Man)

साल 2018 में रिलीज हुई रिच मैन काफी अच्छी कोरियाई सीरीज है। रिच मैन की कहानी एक सफल आईटी कंपनी के सीईओ यू-चेनिस पर आधारित है। इसे आप अपने परिवार वालों के साथ यूट्यूब पर फ्री में देखें सकते हैं।

क्वीन ऑफ मिस्ट्री (Queen of Mystery)

क्वीन ऑफ़ मिस्ट्री एक कोरियाई सीरीज है। इस सीरीज की कहानी सियोल- ओके नाम की 1 शादीशुदा महिला पर है। जो अपने करियर को आगे बढ़ाने का सोचती है और पुलिस ऑफिसर बनने का सोच रही हैं। इस सीरीज को भी काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं। इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देखें सकते हैं।

माय फर्स्ट लव (My First Love)

कोरियाई नाटक की लिस्ट में माय फर्स्ट लव भी आता है। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। 5 कॉलेज स्टूडेंट्स पर बनी यह कोरियन ड्रामा में आपको प्यार की ताकत देखने को मिलने वाली हैं। जो कि काफी खास है। इसे भी आप फ्री में यूट्यूब पर देखें सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा

स्वीट रिवेंज (Sweet Revenge)

स्वीट रिवेंज में अहं सियो-ह्यून, सैमुअल और जी मिन-ह्युक ने अभिनय किया है। इस सीरीज की कहानी काफी खास है। इस सीरीज में एक लड़की एक ऐसा एप्लीकेशन बनाती है जो की काफी खास होता है। इस एप्लीकेशन के जरिए वह दुनिया में किसी से भी बदला ले सकती हैं। यह भी यूट्यूब पर आपको मिल जाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

बॉयज ओवर फ्लावर्स (Boys Over Flowers)

बॉयज ओवर फ्लावर्स कोरियन वेब सीरीज है। इसे आप हिंदी में यूट्यूब पर देखें सकते हैं। इस वेब सीरीज में एक ऐसी लड़की की कहानी को प्रदर्शित किया गया है जो बिगड़ैल लड़कों के ग्रुप के बीच फंस जाती है। इसे भी आप यूट्यूब पर देखें सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP