herzindagi
korean horror web series on netflix in hindi

OTT पर मौजूद इन 5 हॉरर कोरियन वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें

<p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text">आज हम आपको कुछ ख़ास हॉरर कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। इन्हें आप वीकेंड पर देख सकती हैं।</span> <p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr">&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-12-07, 03:00 IST

इन दिनों ज्यादातर लोग कोरियन फ़िल्में या सीरीज़ देखना पसंद करते हैं। कोरियन सीरीज की कहानी काफ़ी जबतदस्त होती हैं। ऐसे में आजकल के बच्चे ख़ासकर कोरियन सीरीज को ज़्यादा से ज़्यादा देखना पसंद करते हैं। एक्शन, रोमांस धमाल से भरपूर इन सीरीज़ में आपको काफ़ी कुछ ख़ास देखने को मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 हॉरर कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे। इसे अकेले देखना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं हैं। हालांकि कहानी इतनी दमदार है कि एक बार देखने के बाद भी आप इन सीरीज़ को दोबारा ज़रूर देखना पसंद करेगी।

होमटाउन (Hometown)

 

होमटाउन सीरीज़ को आप चाहे तो अपनी फैमिली के साथ देख सकती हैं। साउथ कोरियन हॉरर-मिस्ट्री सीरीज़ काफ़ी डरावनी हैं, ऐसे में इस सीरीज़ को रात में देखना चाहिए। इस सीरीज की कहानी की बात करें तो मर्डन बेस्ड इस सीरीज की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। इस सीरीज को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

द कर्सड (The Cursed)

 

टीनएज लड़की पर बेस्ड द कर्सड वेब सीरीज़ काफ़ी ख़ास है। इस सीरीज़ को आप वीकेंड पर देख सकते हैं। यह सीरीज़ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। इस सीरीज की कहानी की बात करें तो एक लड़की किसी भी मरे हुए लोग को एक बार फिर से दुनिया में ला सकती हैं। हालांकि उनके लिए यह सब करना इतना आसान नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़े:Best K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन

बिजनेस प्रपोजल (Business Proposal)

 

इस हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज को आप भी देख सकती हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक लड़की ऐसी पार्टी में जाती है जहां एक- दूसरे को देखना अलाउड नहीं होता है। वह जिस जगह जाती है एक शख्स से मिलती हैं। उस दौरान दोनों एक दूसरे से बात करते हैं। बाद में उस लड़की पता चलता है कि वह व्यक्ति उसका बास होता है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़े:Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

हेलबाउंड (Hellbound)

 

हेलबाउंड को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। यह साल 2021 में रिलीज़ हुई थी। इस सीरीज़ की तारिफ़ जितनी की जाए उतना कम है। थ्रिलर, एक्शन से भरपूर ये सीरीज़ एक डिजिटल कॉमिक्स पर आधारित है, जो काफी साल पहले लिखा गया था। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकती हैं।

किंगडम (Kingdom)

 

साल 2019 में रिलीज़ हुई इस सीरीज़ को भी आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकती हैं। ये नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल कोरियाई सीरीज है। इस सीरीज़ की कहानी काफ़ी दमदार हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस सीरीज को वीकेंड पर देख सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - Instagram 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।