दिव्या खोसला की सस्पेंस थ्रिलर बेस्ड फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। अगर आपने इस फिल्म को थिएटर में नहीं देखा है तो अब आप इस फिल्म का आनंद ओटीटी पर उठा सकते हैं। इस फिल्म ने थिएटर में कुछ खास कमाल नहीं किया है लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर तरह- तरह की प्रतिक्रिया फैंस दे रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
फिल्म की कहानी सावित्री और उसके पति नकुल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों शादी के बाद विदेश में अपनी लाइफ बीता रहे होते हैं। ऐसे में पुलिस नकुल को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार करती हैं और फिर उन्हें नकुल को आजीवन कारावास की सजा दी जाती हैं। ऐसे मे उनकी पत्नी यानी दिव्या खोसला कुमार अपने पति को जेल से निकालने के लिए पूरी कोशिश करती हुए नजर आती हैं। पूरी फिल्म की कहानी सावित्री और उसके पति नकुल की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है।
सावी में हाउसवाइफ का किरदार निभा रही दिव्या खोसला कुमार अपने पति को बचाने के लिए शातिर क्रिमिनल बन जाती है। ऐसे में वह अपने पति को बचाने के लिए हर कुछ करती है और सबूत इकट्ठा करती हैं ताकि वह अपने पति को जेल से बाहर निकाल सकें।
यह भी पढ़ें- नामी खानदान की बहू हैं दिव्या खोसला, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
सावी फिल्म की कहानी थ्रिलर फिल्म ''द नेक्स्ट थ्री डेज'' की कहानी पर बनी है। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। सावी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 26 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सेलिब्रिटी लुक पाने के लिए दिव्या खोसला कुमार के एथनिक लुक्स को करें रीक्रिएट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।