दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की धमाकेदार फिल्म 'चमकीला' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अब इस फिल्म का रिलीज डेट सामने आ चुका है। यह मूवी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में दिलजीत और परिणीति के फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात है।
इस फिल्म के निर्माता इम्तियाज अली ने इस बात का खुलासा किया है कि अमर सिंह चमकीला का प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा। ऐसे में आप इस फिल्म को ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है।
View this post on Instagram
'चमकीला' मूवी पंजाब के अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। नेटफ्लिक्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि- माहौल बन जाता था जब वह छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज। इस खास कैप्शन को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर हुआ रिलीज, शहनाज को देख खुश हुए फैंस
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ अमर सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में आपको परिणीति चोपड़ा अमर सिंह की पत्नी का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। 'चमकीला' का पहला लुक आउंट होते ही सोशल मीडिया पर दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब देखना होगा कि रिलीज के बाद दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के Cute Moments के वीडियो देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- diljit dosanjh instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।