bigg boss highlights  jan

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने देखे जर्नी वीडियो, एक बार फिर इमोशनल हुए घरवाले

महज तीन दिनों में बिग बॉस 17 का सफर खत्म हो जाएगा। शो खत्म होने से पहले बिग बॉस ने बचे हुए टॉप 5 कंटेस्टेंट को शो शुरू होने से लेकर अब तक की जर्नी वीडियो दिखाई है।  
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 13:24 IST

महज तीन दिन में बिग बॉस 17 को इस साल का विनर मिल जाएगा। घर से ईशा मालवीय और विक्की जैन जैसे बड़े खिलाड़ी बेघर हो चुके हैं। फिलहाल अब घर में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार रह गए हैं। कल का एपिसोड बिग बॉस का बेहद खास था, घर में लाइव ऑडियंस आए हुए थे साथ ही, बचे हुए 5 कंटेस्टेंट को उनका जर्नी वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने अपनी एंट्री से लेकर अब तक जो कुछ भी किया है वो सब देखा। शो में कल का एपिसोड बेहद इमोशनल रहा, जिसमें अरुण अपनी जर्नी वीडियो देख रो पड़े।

बिग बॉस ने किया घरवालों को इमोशनल

बिग बॉस ने कल के एपिसोड में घरवालों को उनकी जर्नी वीडियो दिखाई है, जिसमें बचे हुए पांच कंटेस्टेंट को उस टनल से रूबरू करवाया जिसके बारे में मुनव्वर जिक्र करते हैं। बिग बॉस ने सभी खिलाड़ियों को टनल से उनकी एंट्री की वीडियो दिखाया। साथ ही उन्होंने घरवालों को बताया की आपकी एंट्री के साथ ही आपको बताया गया था कि इस साल दिल, दिमाग और दम का खेल होगा और इसके साथ देखना यह होगा की खेल खत्म होते-होते आप में क्या और कितना बचता है। इस बार देखना यहि था कि पड़ाव खत्म होते-होते आप अपने आपको कितना साबित कर पाते हैं। 

अपनी जर्नी देख खुश हुए अभिषेक

शो में सबसे पहले अभिषेक कुमार की जर्नी दिखाई गई। घर के अंदर लाइव ऑडियंस आए हुए थे, जिन्हें देख अभिषेक खुशी से चीख पड़े। बिग बॉस ने कहा कि शो के शुरुआत में अभिषेक ऐसे विलेन थे जो अपनी काबिलियत के दम पर शो के अंत तक हीरो बन गए। एपिसोड में उनकी जर्नी दिखाई गई, जिसे देख वो इमोशनल हो गए। वीडियो में ईशा मालवीयके लिए उनका पागलपन और खानजादी के साथ उनका फ्लर्ट देख ऑडियंस भी इमोशनल हो कर हंस पड़े।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17: घर से बेघर होते ही विक्की जैन ने किया ऐसा काम, जानकर अंकिता लोखंडे हो जाएंगी नाराज

बिग बॉस ने मारा अंकिता को ताना

अभिषेक कुमार के बाद बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे की जर्नी दिखाई और ताना मारते हुए कहा कि इन्हें इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। अंकिता तो घर में आते ही अपना दिल इतना खोल दिया की खुद को ही खो बैठी। अपने पति के साथ शो में आई अंकिता अपने रिश्तों को सच्चे दिल से निभाती हैं, अनजानों की बातों और तीखे सवालों को तो सह लेती हैं, लेकिन अपने ही पति से ऐसी बातें करती हैं, जो सीधा दिल पर लगे और दिल चकनाचूर हो जाए। बिग बॉस की बातें सुन अंकिता की आंखों में आंसू आ गए।

अरुण माशेट्टी की सोलो जर्नी ने लाया आंखों में पानी

तीसरी जर्नी में अरुण का वीडियो दिखाया गया, शो में अरुण सोलो हीरो के रूप में सामने आए। उनकी और तहलका की दोस्ती, अपने हक के लिए लड़ना और अभिषेक एवं ईशा के झगड़े में शामिल होना, यह सब वीडियो में दिखाया गया। यह देख जनता और अरुण दोनों ही भावुक हो गए। 

इसे भी पढ़ें:  कौन हैं अरुण श्रीकांत माशेट्टी जिन्होंने विक्की जैन और ईशा मालवीय को पछाड़ बिग बॉस Top 5 में बनाई जगह

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: (Twitter Bigg boss)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।