herzindagi
bigg boss  ankita lokhande husband party pics with isha malviya

Bigg Boss 17: घर से बेघर होते ही विक्की जैन ने किया ऐसा काम, जानकर अंकिता लोखंडे हो जाएंगी नाराज

विक्की जैन बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। घर से बाहर आते ही विक्की ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर अंकिता लोखंडे नाराज हो सकती हैं। अंकिता और विक्की का रिश्ता पहले से सवालों के घेरे में है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 18:19 IST

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता और विक्की का रिश्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा। विक्की जैन के अंकिता लोखंडे के साथ बर्ताव के चलते उन्हें  सोशल मीडिया पर रेड फ्लैग हसबैंड का टैग दे दिया गया। विक्की के अलावा उनकी मां ने भी अंकिता ने बारे में प्रेस में जिस तरह के स्टेटमेंट दिए, वे सवालों के घेरे में आ गए। हालांकि, जब घर में आई मीडिया ने विक्की पर तीखे सवालों की बारिश की, तो विक्की अंकिता से माफी मांगते हुए नजर आए। खैर, अब विक्की घर से बाहर हो चुके हैं और अंकिता बिग बॉस के घर के अंदर टॉप 5 में अपनी जगह बना चुकी हैं। लेकिन इधर विक्की ने घर से निकलते ही कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे जानकर अंकिता नाराज हो सकती हैं। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

विक्की ने घर से बाहर आते ही जमकर की पार्टी

vicky jain after bigg boss

विक्की जैन जब घर के अंदर थे तो अंकिता उन्हें लेकर काफी इनसिक्योर थीं। लेकिन घर से बाहर आते ही विक्की, सना और ईशा के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को विक्की की बहन खुशी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। कल जब विक्की जैन घर से बाहर हो रहे थे तो अंकिता रोते हुए उन्हें यह कहती दिखी थीं कि बाहर जाकर पार्टी मत करना। लेकिन लगता है कि विक्की ने अंकिता की बात को पूरी तरह अनसुना कर दिया है। बता दें कि लाइव फीड के दौरान, विक्की जैन ने घर के अंदर एक बार सना रईस खान का हाथ पकड़ा था जिसे लेकर उनकी काफी फजीहत भी हुई थी। हालांकि, घर से बाहर आने के बाद विक्की ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से अभी तक कुछ शेयर नहीं किया है।

टॉप 5 में पहुंचीं अंकिता लोखंडे

vicky jain in bigg boss

बिग बॉस 17 के टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, अरुण, अभिषेक, मन्नारा और मुनव्वर ने अपनी जगह बना ली है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो मुनव्वर या फिर अभिषेक इस शो को जीत सकते हैं। अंकिता के टॉप 3 तक पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Winner: अंकिता लोखंडे नहीं, बल्कि घर के इस सदस्य के हाथ लगेगी ट्रॉफी, फिनाले से पहले ही सामने आया विनर का नाम?

बिग बॉस 17 के फिनाले को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Image Credit:Instagram

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

यह भी पढ़ें- ये मैरिड कपल्स रह चुके हैं बिग बॉस शो का हिस्सा

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।