Bigg Boss OTT 3: बेटे को नाजायज कहे जाने पर भड़कीं अरमान की पहली बीवी पायल मलिक, लगाई व्यूअर्स की क्लास

पायल मलिक बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। पायल-अरमान के बेटे चीकू को नाजायज कहे जाने पर पायल जमकर बिफरी हैं और काफी कुछ कहा है।

 
Armaan Malik two wives

अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पायल मलिक कुछ हफ्तों में ही घर से बाहर हो गई थीं। लेकिन, घर के बाहर से वह लगातार ब्लॉग्स के जरिए, बिग बॉस से जुड़ी हुई हैं और शो से जुड़े हर मुद्दे पर कमेंट कर रही हैं। कुछ हफ्ते पहले वीकेंड के वारे में आकर उन्होंने विशाल पांडे के कृतिका पर कमेंट को भी हाइलाइट किया था। इसके बाद घर में जमकर बवाल हुआ था। पायल, अरमान और कृतिका तीनों ही पहले यूट्यूब ब्लॉग्स बनाया करते थे। अब कृतिका और अरमान तो बिग बॉस के घर में हैं। लेकिन, पायल डेली ब्लॉग्स अपडेट कर रही हैं। कई यूजर्स पायल को काफी भला-बुरा भी कह रहे हैं और कुछ उन्हें अरमान से अलग होने की सलाह दे रहे हैं। इधर, पायल-अरमान के बेटे चीकू को नाजायज कहे जाने पर पायल मलिक जमकर बिफरी हैं और काफी कुछ कहा है।

बेटे को नाजायज कहने पर भड़की पायल मलिक

पायल मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "चीकू, नाजायज नहीं है...।" दरअसल, पायल के एक पिछले वीडियो पर किसी यूजर ने कमेंट किया था और पायल-अरमान के बेटे चीकू को नाजायज बताया था। पायल ने बताया कि उस कमेंट में लिखा था, "शर्म नहीं आई बिना शादी के चीकू को पैदा किया...नाजायज बच्चा है।" इस कमेंट पर पायल बुरी तरह बिफरीं और बाकायदा एक वीडियो बनाकर उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया। पायल ने कहा, "मेरी शादी को 14 साल हो गए हैं और चीकू 2016 में पैदा हुआ था। मैं और अरमान जी 2011 में मिले थे और उसी साल हमारी शादी हो गई थी। उस हिसाब से चीकू 16 साल का हुआ...क्या आपको लगता है कि चीकू नाजायज होगा? अपना दिमाग लगाकर देखो...।" पायल ने आगे गुस्से में कहा कि चीकू उनका और अरमान का जायज बच्चा है औ यह बात सभी को पता है। अब क्या वह लोगों के लिए डीएनए टेस्ट करवाएं। पायल इस वीडियो में काफी भड़कती हुई दिखीं और कहा कि कम से कम हमारे बच्चों को तो बक्श दो।

लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं पायल मलिक

बता दें कि पायल मलिक, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले वीकेंड के वार में आकर विशाल पांडे को टारगेट करने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा। एक वीडियो में पायल यह भी कहती दिखीं कि वह अरमान से तलाक ले लेंगी। दो शादियों को प्रमोट करने के आरोपों को लेकर भी पायल को फजीहत झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अरमान और कृतिका मलिक के घर में इंटिमेट होने को लेकर भी पायल सफाई दे रही हैं और इसे गलत बता रही हैं। कुल मिलाकर वह लगातार चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: कृतिका मलिक ने की अरमान को पायल के खिलाफ भड़काने की कोशिश, गुस्से में पायल ने भी निकाली भड़ास

Bigg Boss OTT Season 3 में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- क्या पति अरमान मलिक से तलाक लेंगी पायल मलिक? बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद वीडियो शेयर कर कही ये बात...

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP