
बिग बॉस 19 से इस वीकेंड के वार हुए शॉकिंग डबल एविक्शन ने फैंस को चौंका दिया है। कल घर से अभिषेक बजाज और नीलम गिरि एविक्ट हो गए। इस एविक्शन में मेकर्स की तरफ से एक तगड़ा ट्विस्ट डाला गया। दरअसल गौरव खन्ना, फराहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और नीलम गिरि घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। पहले सलमान खान ने अनाउंस किया कि फरहाना और गौरव, जनता के वोटों के आधार पर सुरक्षित हैं और फिर प्रणित मोरे को यह अधिकार दिया कि वह अशनूर, नीलम और अभिषेक में से किसी एक को सुरक्षित कर सकते हैं और जिसे वो चुनेंगे वह सेफ और बाकी दोनों एलिमिनेट हो जाएंगे। इसके बाद प्रणित ने अशनूर का नाम लिया और अभिषेक और नीलम एविक्ट हो गए। अब इस एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि यह मेकर्स की प्लानिंग थी, तो कुछ अभिषेक को शो का विनर बता रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि इस डबल एविक्शन को लेकर फैंस और सेलिब्रिटीज का क्या कहना है?
Bigg Boss tried their best to get @ashnoorkaur03 out today, but destiny had other plans .Thanks to Pranit, she’s safe & shining💫.
— Rohan Mehra (@rohan4747) November 9, 2025
Feeling bad for Abhishek, he truly won hearts ❤️
Still trying to figure out who voted for Farhana🤯. No way she got more votes than Abhinoor✨.
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और अशनूर कौर के मुंहबोले भाई रोहन मेहरा ने घर में हुए डबल एविक्शन को लेकर मेकर्स को टारगेट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, "बिग बॉस के मेकर्स ने अशनूर को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। प्रणित की वजह से वह सुरक्षित है। अभिषेक बजाज के लिए बुरा लग रहा है। उसने हम सभी का दिल जीता है। मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि वो कौन लोग हैं, जो फरहाना को वोट कर रहे हैं। ऐसा पॉसिबल नहीं है कि उसे अभिनूर से ज्यादा वोट मिले हों।" कुल मिलाकर रोहन ने मेकर्स के एविक्शन के गणित को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही, टीवी एक्ट्रेस काम्या ने भी इस बारे में अपनी राय रखी हैं। उन्होंने लिखा, "ओह, तो यह प्लान था...क्या खेलते हो बिग बॉस, प्रणित को भी गिल्ट में डाल दिया।"
I never participate in trends but aaj banta hai.
— MithiB (@MithiMirchi10) November 9, 2025
UNBEATABLE ABHISHEK BAJAJ
India ki trend list dekh lo makers. Rockstar chaa gaya! 💫 pic.twitter.com/rEJQS00VXw
बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट नगमा और आवेज ने भी अभिषेक बजाज के एविक्शन को गलत बताया है। आवेज ने तो अभिषेक को बिग बॉस 19 का विनर ही बता दिया है। कई फैंस भी अभिषेक के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि बिग बॉस 19 स्क्रिप्टेड है और अभिषेक को जान-बूझकर शो से बाहर किया गया है। फैंस का कहना है कि यह बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे खराब एविक्शन था। बता दें कि जब गौरव ने प्रणित से पूछा कि उन्होंने अभिषेक का नाम क्यों लिया, जबकि गेम और घर में योगदान अभिषेक का ज्यादा था। इस पर प्रणित ने कहा कि वैल्यू और नेचर के हिसाब से उन्हें अशनूर बेहतर लगती है।
बिग बॉस 19 का सफर कुछ ही हफ्तों में फिनाले तक पहुंचने वाला है और सभी सदस्य इस वक्त ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Ashnoor Kaur, Abhishek Bajaj
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।