herzindagi
image

स्ट्रॉन्ग गेम के बावजूद बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज बाहर लेकिन अशनूर कौर सेफ? मेकर्स की प्लानिंग या कुछ और वजह, समझिए एविक्शन का पूरा गणित

बिग बॉस 19 से कल अभिषेक बजाज और नीलम गिरि का शॉकिंग एविक्शन हुआ। इसे सोशल मीडिया पर फैंस और कई सेलेब्स अनफेयर बता रहे हैं। क्या इस एलिमेशन में मेकर्स का कोई ट्विस्ट था या वाकई कम वोट इनके बाहर होने की वजह बना, चलिए आपको बताते है।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 21:04 IST

बिग बॉस 19 से इस वीकेंड के वार हुए शॉकिंग डबल एविक्शन ने फैंस को चौंका दिया है। कल घर से अभिषेक बजाज और नीलम गिरि एविक्ट हो गए। इस एविक्शन में मेकर्स की तरफ से एक तगड़ा ट्विस्ट डाला गया। दरअसल गौरव खन्ना, फराहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और नीलम गिरि घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। पहले सलमान खान ने अनाउंस किया कि फरहाना और गौरव, जनता के वोटों के आधार पर सुरक्षित हैं और फिर प्रणित मोरे को यह अधिकार दिया कि वह अशनूर, नीलम और अभिषेक में से किसी एक को सुरक्षित कर सकते हैं और जिसे वो चुनेंगे वह सेफ और बाकी दोनों एलिमिनेट हो जाएंगे। इसके बाद प्रणित ने अशनूर का नाम लिया और अभिषेक और नीलम एविक्ट हो गए। अब इस एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि यह मेकर्स की प्लानिंग थी, तो कुछ अभिषेक को शो का विनर बता रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि इस डबल एविक्शन को लेकर फैंस और सेलिब्रिटीज का क्या कहना है?

क्या अशनूर कौर को बिग बॉस 19 के घर से बेघर करना चाहते थे मेकर्स?


बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और अशनूर कौर के मुंहबोले भाई रोहन मेहरा ने घर में हुए डबल एविक्शन को लेकर मेकर्स को टारगेट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, "बिग बॉस के मेकर्स ने अशनूर को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। प्रणित की वजह से वह सुरक्षित है। अभिषेक बजाज के लिए बुरा लग रहा है। उसने हम सभी का दिल जीता है। मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि वो कौन लोग हैं, जो फरहाना को वोट कर रहे हैं। ऐसा पॉसिबल नहीं है कि उसे अभिनूर से ज्यादा वोट मिले हों।" कुल मिलाकर रोहन ने मेकर्स के एविक्शन के गणित को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही, टीवी एक्ट्रेस काम्या ने भी इस बारे में अपनी राय रखी हैं। उन्होंने लिखा, "ओह, तो यह प्लान था...क्या खेलते हो बिग बॉस, प्रणित को भी गिल्ट में डाल दिया।"

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या 21 साल की अशनूर कौर कर रही हैं 32 साल के तलाकशुदा अभिषेक बजाज को डेट? बिग बॉस हाउस में दोनों के लिंकअप की खबरों का पेरेंट्स ने बताया सच

बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट्स और फैंस ने अभिषेक बजाज के एविक्शन को बताया गलत


बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट नगमा और आवेज ने भी अभिषेक बजाज के एविक्शन को गलत बताया है। आवेज ने तो अभिषेक को बिग बॉस 19 का विनर ही बता दिया है। कई फैंस भी अभिषेक के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि बिग बॉस 19 स्क्रिप्टेड है और अभिषेक को जान-बूझकर शो से बाहर किया गया है। फैंस का कहना है कि यह बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे खराब एविक्शन था। बता दें कि जब गौरव ने प्रणित से पूछा कि उन्होंने अभिषेक का नाम क्यों लिया, जबकि गेम और घर में योगदान अभिषेक का ज्यादा था। इस पर प्रणित ने कहा कि वैल्यू और नेचर के हिसाब से उन्हें अशनूर बेहतर लगती है।

 

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 से बसीर अली के बाहर होने की असली वजह आई सामने, कम वोटिंग या फिर कुछ और; 3 प्वॉइंट्स में समझ लीजिए एविक्शन का पूरा गणित

 

बिग बॉस 19 का सफर कुछ ही हफ्तों में फिनाले तक पहुंचने वाला है और सभी सदस्य इस वक्त ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Ashnoor Kaur, Abhishek Bajaj

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।