Bigg Boss 18 में चाहत पांडे ने खुद किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा! कशिश कपूर को दिखाई थी इंगेजमेंट रिंग? वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Talk About Boyfriend: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच चाहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कशिश को अपने रिश्ते को लेकर हिंट देती नजर आ रही हैं। जानिए क्या है मामला...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-08, 12:59 IST
bigg boss 18 chahat pandey talk about boyfriend with kashish kapoor hints engagement ring video goes viral

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Talk About Boyfriend: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों अपने पीक पर है। फिनाले में अब सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं। हाल ही में वीकेंड पर सभी कंटेस्टेंट्स के घर वाले बिग-बॉस हाउस में आए थे। इसी दौरान चाहत पांडे की मां भावना पांडे भी आई थीं। इस दौरान उन्होंने घर के कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान अविनाश के करेक्टर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ये दावा किया था कि उनकी बेटी चाहत बहुत ही सीधी-सादी है। उन्होंने ये भी कहा कि चाहत का कोई बॉयफ्रेंड ना कभी था, ना है और ना ही कभी होगा।

चाहत की मां से इस दावे के बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीकेंड के वार पर सलमान खान ने चाहत की एक ऐसी फोटो सभी को दिखाई, जिसमें एक्ट्रेस एक केक के साथ बैठी हैं और केक पर लिखा है रिश्ते को 5 साल हो चुके हैं। अविनाश ने इस फोटो के सामने आने के बाद ये खुलासा किया कि चाहत और उसके रिलेशन के बारे में सेट पर सभी लोगों को पता था।

बॉयफ्रेंड ढूंढने पर मिलेगा 21 लाख का इनाम

इस मामले के जोर पकड़ने पर चाहत की मां ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया है कि जो भी उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड की तस्वीर उन्हें लाकर दिखाएगा, उसे वो 21 लाख रुपए का इनाम देंगी। इस सब के बीच चाहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कशिश कपूर से बात करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने रिश्ते को लेकर हिंट देती नजर आ रही हैं।

चाहत पांडे का वीडियो हुआ वायरल

View this post on Instagram

A post shared by lisa_m (@pride_221)

वायरल वीडियो में चाहत कशिश कपूर से इशारों में बातें करते हुए कहती हैं, "क्यूट तो तुम्हें मैं दिखाऊंगी।" चाहत की इस बात पर कशिश मजाकिया अंदाज में उनकी टांग खिंचाई करने लगती हैं और कहती हैं, "अच्छा तो मुंह से निकल ही गया ना।" इस पर चाहत रिएक्ट करते हुए कहती हैं, "बताने का मन किया इसलिए जानबूझकर बोला।" इसके बाद अपने हाथों की तरफ इशारा करते हुए चाहत अपने हाथ में पहनी अंगूठी भी उन्हें दिखाती हैं।

कशिश कपूर ने की मेकर्स की आलोचना

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं, कशिश शो से एविक्ट हो चुकी हैं। बाहर आने के बाद कशिश ने चाहत की पर्सनल लाइफ को इस तरह से घसीटने पर मेकर्स की खूब आलोचना भी की। उन्होंने कहा, "अगर चाहत अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहती है, तो ये किसी की चिंता का टॉपिक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ये जायज है। मुझे बिग-बॉस में ऐसा सब होने की उम्मीद नहीं थी।"

मेकर्स की इस हरकत से चाहत के फैंस भी काफी नाराज हैं। वायरल वीडियो पर भी चाहत के फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी देखें-Bigg Boss 18: एक नहीं तीन बेटियों के पिता हैं विवियन डीसेना, घर में खोले अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े राज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP