क्या यह एक्टर है बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे का सीक्रेट ब्वॉयफ्रेड? एक्ट्रेस की मां ने दिया मेकर्स को चैलेंज, कहा नाम और फोटो लाओ, मैं 21 लाख रुपए दूंगी

Chahat Pandey Rumoured Boyfriend: बिग बॉस 18 फैमिली वीक में कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मम्मी ने जिस तरह के इल्जाम अविनाश पर लगाए, उसे लेकर उन्हें  काफी ट्रोल होना पड़ा। इधर, वीकेंड के वार में चाहत पांडे के ब्वॉयफ्रेंड का जिक्र हुआ और मेकर्स ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़े बड़े खुलासे किए। इसके बाद, चाहत की मम्मी ने मेकर्स को ललकारते हुए कहा है कि अगर वह उनकी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड का नाम और फोटो ले आते हैं, तो वह उन्हें 21 लाख रुपये देंगी।
image

Chahat Pandey and Manas Shah: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे घर में हुए फैमिली वीक के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। चाहत की मम्मी जिस टशन के साथ घर में आईं और घर में आने के बाद, उन्होंने अविनाश को लेकर जो कुछ भी कहा, वो सब काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहा। शो की शुरुआत में चाहत और अविनाश के बीच हुई लड़ाई को लेकर, चाहत की मम्मी ने अविनाश को कड़े शब्दों में बहुत कुछ बोला। इधर, उन्होंने चाहत की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि उनकी बेटी इतनी सीधी है कि अगर वह किसी अंधे से भी उसकी शादी करेंगी, तो वह कर लेगी। इसके बाद, घर में अविनाश ने इशारों-इशारों में यह बताने की कोशिश की कि चाहत का कोई ब्वॉयफ्रेंड है, जिसके बारे में उन्होंने सब से छिपा रखा है। वीकेंड के वार में भी चाहत के रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर काफी बवाल हुआ और पिछले दो दिनों से घर में भी चाहत पांडे के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का लगातार जिक्र हो रहा है। इधर, सोशल मीडिया पर चाहत का नाम एक एक्टर के साथ जुड़ने लगा जिसके बाद उन्हें चाहत और अपने लिंकअप की खबरों पर सफाई देनी पड़ी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।

क्या इस एक्टर को डेट कर रही हैं बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे?

chahat pandey rumored boyfriend name
चाहत पांडे और जान खान के लिंकअप की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दोनों ने साथ में 'हमारी बहू सिल्क' नाम के एक सीरियल में काम किया था। कहा जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, जान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए, इन खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि चाहत उनकी सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं।

मानस शाह के साथ भी जुड़ रहा है चाहत पांडे का नाम

चाहत पांडे का नाम एक्टर मानस शाह के साथ भी जोड़ा जा रहा है और उन्हें चाहत का ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। बता दें कि सलमान खान ने इशारों-इशारों में चाहत के ब्वॉयफ्रेंड के गुजराती होने का जिक्र किया था। कहा जा रहा है कि चाहत के ये गुजराती ब्वॉयफ्रेंड मानस शाह हैं।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18: एक नहीं तीन बेटियों के पिता हैं विवियन डीसेना, घर में खोले अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े राज

चाहत की मां ने किया बड़ा दावा

चाहत की मां ने घर में आकर जब अविनाश के कैरेक्टर पर सवाल उठाए, उसके बाद, अविनाश मिश्रा ने इशारों-इशारों में इस बात का जिक्र किया कि चाहत और वह जब डेली सोप में साथ काम कर रहे थे, तो चाहत किसी को डेट कर रही थीं। लेकिन, अब वह इस बात से मुकर रही हैं। वीकेंड के वार पर भी सलमान खान ने एक तस्वीर दिखाते हुए, चाहत के ब्वॉयफ्रेंड का जिक्र किया। इसे लेकर मेकर्स को काफी ट्रोल भी किया गया। इसके बाद, चाहत की मम्मी ने दावा किया कि अगर मेकर्स चाहत के ब्वॉयफ्रेंड का नाम और फोटो लाकर देंगे, तो वह उन्हें 21 लाख रुपये देंगी।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा संग लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं चाहत पांडे, असल जिंदगी में इस वजह से खा चुकी हैं जेल की हवा

Bigg Boss 18 में आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं और आपको यह सीजन कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP