Bigg Boss 17 Written Updates: Bigg Boss 17 धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। वीकेंड का वार में होस्ट करण जौहर ने अंकिता, मुनव्वर, अभिषेक और मन्नारा को अलग बुलाकर चारों को गले लगाया, तो सोशल मीडिया पर इन चारों को टॉप 4 का दर्जा दे दिया गया। कल के एपिसोड में ईशा के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ घर से बेघर हो गए हैं। घर में कल हर्ष और भारती भी घरवालों की जमकर खिचाई करते हुए दिखे। इधर, अंकिता और विक्कीघ का रिश्ता भी संभलने का नाम नहीं ले रहा है और कल के एपिसोड में दोनों फिर लड़ते हुए नजर आए हैं। यहां तक कि विक्की को अंकिता ने रिश्ता खत्म करने की धमकी भी दे डाली। चलिए आपको बताते हैं कि कल के एपिसोड में क्या कुछ खास हुआ?
घर से बेघर हुए समर्थ जुरेल
कल समर्थ बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गए हैं। समर्थ जुरेल ने सीजन के बीच में ईशा के ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर घर में एंट्री ली थी। लेकिन उस वक्त ईशा ने समर्थ के साथ अपना रिश्ता एक्सेप्ट नहीं किया था। हालांकि, बाद में दोनों एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकारते हुए नजर आए। कल समर्थ के घर से बेघर होने पर ईशा उनके गले लगकर बहुत देर तक रोती हुई दिखीं। समर्थ ने जाते-जाते अभिषेक को भी गले लगाया।
भारती-हर्ष ने किया घरवालों को रोस्ट
View this post on Instagram
एलिमिनेशन से पहले घर में भारती और हर्ष सभी घरवालों की टांग खिचाई करने के लिए पहुंचे। मुनव्वर, अंकिता लोखंडे और विक्की समेत भारती और हर्ष ने एक-एक करके लगभग सभी घरवालों की टांग खिचाई की। जिससे घर में काफी मस्ती भरा माहौल हो गया।
अंकिता-विक्की की फिर हुई लड़ाई
View this post on Instagram
घर में वीकेंड के बाद अगली सुबह अंकिता और विक्की के बीच फिर लड़ाई हुई। अंकिता को विक्की की कुछ हरकतों से दिक्कत होती है। जिसके बाद वह उदास हो जाती हैं, चिढ़ने लगती हैं और रोती हैं। हालांकि, विक्की जब उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं तो दोनों के बीच बहस और बढ़ जाती है। बाद में अंकिता, विक्की को रिश्ता खत्म करने की धमकी देते हुए कहती हैं, ''मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से...तू देख ले तुझे क्या करना है तेरा...''
यह भी पढ़ें- कौन है मन्नारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा? एक्टिंग नहीं करती हैं ये काम
मुनव्वर और मन्नारा के बीच हुई बहस
कल के एपिसोड में मुनव्वर और मन्नारा के बीच भी बहस हुई। यह बातचीत दोनों के रिश्ते के बारे में शुरू हुई थी लेकिन धीरे-धीरे यह लड़ाई-झगड़े में बदल गई और दोनों लड़ते-झगड़ते बातचीत के बीच से उठ गए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों