Independence Day Movies 2023: इस 15 अगस्त के दिन भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर हर कोई अपने देश के वीर जवानों को याद करता है। कई सारी ऐसी फिल्में भी बनी हैं जो उनके जीवन पर आधारित हैं। इस 15 अगस्त को आप भी देशभक्ति पर बनी कुछ बॉलीवुड फिल्में देख सकती हैं।
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह अगर आपने नहीं देखा तो इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फिल्म को जरूर देखें। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर पर बेस्ड है। शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इस फिल्म की कहानी कैप्टन बत्रा के पराक्रम और साहस के बूते देश की जीत और निजी जिंदगी से जुड़ी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया एक पीरियड वॉर ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फ़तेही और एमी विर्क ने निभाई है। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप 15 अगस्त के खास मौके पर देख सकती हैं।
यह फिल्म पहली महिल एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की रियल लाइफ पर आधारित है। उन्होंने भारत पाकिस्तान के 1999 युद्ध में बहुतों की जान बचाई थी। कहानी में गुंजन सक्सेना के संघर्ष और वीरता के बीच लैंगिक भेदभाव को पर्दे पर उतारा गया है। इस फिल्म में गुंजन का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया है।
इसे जरूर पढ़ें- Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के बारे में 5 रोचक तथ्य
शाहरुख खान की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म चक दे इंडिया भी आप 15 अगस्त को देख सकती हैं। शाहरुख खान को हिंदी फिल्म जगत में रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता है। फिल्म 'चक दे इंडिया' शाहरुख खान की भूमिका इस छवि से अलग थी।
इसे जरूर पढ़ें- Independence Day Quotes in Hindi: दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाना है तो अपनों को भेजें ये देशभक्ति मैसेज
सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म लक्ष्य को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 2004 में प्रदर्शित रोमांटिक वॉर ड्रामा का निर्देशन फरहान ने किया था और इसका निर्माण रितेश ने किया था। इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।