herzindagi
image

एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर 2025 की ये टॉप 5 हिंदी डब साउथ फिल्में वीकेंड पर देखने के लिए हैं बेस्ट

अगर आपको भी साउथ की मूवीज देखना काफी पसंद हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है।  आज हम आपको 2025 की 5 सुपरहिट साउथ हिंदी डब मूवीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप वीकेंड पर बैठकर देख सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 16:32 IST

भारतीय सिनेमा में एक से एक हिट फिल्मों ने लोगों का दिल जीता है, वहीं पिछले कुछ सालों से साउथ की फिल्मों ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इन फिल्मों को न सिर्फ साउथ के लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि साउथ की कुछ हिंदी डब फ़िल्में अब दुनियाभर के लोगों के बिच काफी पॉपुलर हो रही हैं। ऐसे में अगर आपको भी साउथ की मूवीज देखना काफी पसंद हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको 2025 की 5 सुपरहिट साउथ हिंदी डब मूवीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप वीकेंड पर बैठ कर देख सकती हैं।  

कुली (Coolie)

2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है कुली (Coolie) इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत है, जो लीड रोल कर रहे हैं।  ऐसे में अगर आपको एक्शन-थ्रिलर फिल्म खूब पसंद आती हैं, तो आपके लिए यह फिल्म एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकती हैं। 

1 (53)

कांतारा (Kantara)

इसके अलावा आप साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी कांतारा भी देख सकती हैं, यह आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।  इस मूवी को देखने के बाद आपको इसके पार्ट का इंतजार रहेगा।  बता दें की कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) भी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिसे आप थिएटर में जा कर देख सकती हैं। इसमें ऋषभ शेट्टी एक बार फिर मुख्य भूमिका में हैं, जिनकी एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।   

1 (52)

ठग लाइफ  (Thug Life)

यह विडियो भी देखें

इसके अलावा अगर आपको एक्शन-थ्रिलर फ़िल्में पसंद हैं, तो कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ  (Thug Life) भी आपओटीटी पर देख सकती हैं।  इस फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम हैं। 'ठग लाइफ' की कहानी एक गैंगस्टर के जीवन से जुड़ी है, जिसमें एक्शन और ड्रामा भरपूर है।  यह फिल्म भी 2025 की सबसे लोकप्रिय फिल्म रही है, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी देख सकती हैं।    

4 (18)

यह भी पढ़ें:   September OTT Release 2025: 'सैयारा' से लेकर 'इंस्पेक्टर झेंडे' तक! सितंबर में ओटीटी पर होगा डबल धमाका, जानें इस महीने की रिलीज होने वाली मूवीज और सीरीज की पूरी लिस्ट

कन्नप्पा ( Kannappa)

अधिकतर महिलाओं को साउथ फिल्म पसंद होने के साथ साथ साउथ के एक्टर और एक्ट्रेस भी पसंद होते हैं, ऐसे में अगर आपको सुपरस्टार प्रभास की फिल्में देखना पसंद हैं, तो अब आप उनकी ये लेटेस्ट फिल्म Kannappa (कन्नप्पा) देख सकती हैं। यह फिल्म पौराणिक भक्ति पर आधारित है। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब आप इसे OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर देख सकती हैं।  

2 (54)

गेम चेंजर (Game Changer)  

अगर आपको साउथ की राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म पसंद हैं, तो अब आप राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर (Game Changer) फिल्म देख सकती हैं।  यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में बताती हैं, जो राजनीति में बदलाव लाने के लिए लड़ता है। यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकती हैं।  

3 (19)

यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

Image Credit - instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।