'बिग बॉस 18' में 2 हफ्ते से नहीं हुआ एलिमिनेशन, मेकर्स पर ही आग बबूला हुए अविनाश, बोले 'बेवकूफ नहीं हैं हम'

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों छाया हुआ है। हर कोई शो का दीवाना बना हुआ है। शो में आए दिन कोई ना कोई नया घमासान हो रहा है। इस सीजन में अब तक 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं। वहीं, 2 हफ्तों से शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। बीते वीकेंड के वार पर भी फिर से यही हुआ। अब इस बात को लेकर अविनाश मेकर्स पर भड़के नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ अविनाश ने बिग-बॉस के मेकर्स पर करणवीर मेहरा का फेवर करना का भी आरोप लगा दिया। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-09, 12:28 IST
avinash mishra accused bigg boss for favouring karan veer mehra because of cancelled elimination 2 times for his group

Avinash Mishra Accused Bigg Boss For Favouring Karan Veer Mehra: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों छाया हुआ है। हर कोई शो का दीवाना बना हुआ है। शो में आए दिन कोई ना कोई नया घमासान हो रहा है। शो का तीसरा महीना शुरू हो चुका, लेकिन इसके बाद भी बिग-बॉस का घर कंटेस्टेंट्स से भरा पड़ा है। भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही।

इस सीजन में अब तक 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं। वहीं, 2 हफ्तों से शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। बीते वीकेंड के वार पर भी फिर से यही हुआ। अब इस बात को लेकर अविनाश मेकर्स पर भड़के नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ अविनाश ने बिग-बॉस के मेकर्स पर करणवीर मेहरा का फेवर करना का भी आरोप लगा दिया।

फराह खान ने संभाली कमान

इस वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह शो की कमान फराह खान ने संभाली थी। इस बार शो को सलमान की जगह फराह खान ने होस्ट किया और सभी को उनके रिव्यू दिए। फराह ने कहा पूरा शो करणवीर मेहरा के ही इर्द-गिर्द घूम रहा है। एलिमिनेशन के लिए फराह ने घरवालों से एक टास्क करवाया। उन्होंने सेफ घर वालों से नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को वोट करने कहा।

इस दौरान सबसे ज्यादा कशिश कपूर और चुम दरांग का नाम लिया गया। हालांकि एविक्शन हुआ ही नहीं। फराह ने बताया इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। ये टास्क केवल रिश्तों का रियलिटी चेक देने के लिए करवाया गया था।

बिग बॉस पर निकली अविनाश की भड़ास

जैसे ही एलिमिनेशन ना होने की खबर देकर फराह गईं, वैसे ही अविनाश मिश्रा का गुस्सा फूट पड़ा। अविनाश ने आपा खोया और झल्लाते हुए बोले, 'बिग-बॉस खुलकर बोल दो ना अब। हर बार जब भी उन लोगों का लॉट नॉमिनेटे होता है, तो आपको नो एविक्शन खेलना है। बोल दो ना डायरेक्टली। इतना बेवकूफ थोड़ी हैं। जब से वो कनफेशन रूम से निकला है, तब से तीन बार आपका नोएविक्शन ही चल रहा है। जब हम लोग पूल में आएंगे, तभी निकालना है, तो पहले ही बता दिया करो। इससे ज्यादा कितना अंदर दबाकर रखूं।'

विवियन पर अविनाश ने साधा निशाना

वहीं, फराह खान के एलिमिनेशन टास्क में अविनाश ने अपने सबसे खास दोस्त विवियन पर ही निशाना साध दिया। इस टास्क में अविनाश ने विवियन को ही नॉमिनेट कर दिया। इससे हर कोई हैरान रह गया।

यह भी देखें- ऐश्वर्या-अभिषेक ने तलाक की अफवाहों को लगाया फुल स्टॉप, आयशा जुल्का की पार्टी में कपल ने दिए पोज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: X @BiggBoss_Tak

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP