Avinash Mishra Accused Bigg Boss For Favouring Karan Veer Mehra: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों छाया हुआ है। हर कोई शो का दीवाना बना हुआ है। शो में आए दिन कोई ना कोई नया घमासान हो रहा है। शो का तीसरा महीना शुरू हो चुका, लेकिन इसके बाद भी बिग-बॉस का घर कंटेस्टेंट्स से भरा पड़ा है। भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही।
इस सीजन में अब तक 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं। वहीं, 2 हफ्तों से शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। बीते वीकेंड के वार पर भी फिर से यही हुआ। अब इस बात को लेकर अविनाश मेकर्स पर भड़के नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ अविनाश ने बिग-बॉस के मेकर्स पर करणवीर मेहरा का फेवर करना का भी आरोप लगा दिया।
यह भी देखें- अमिताभ बच्चन ने सिर्फ 1 रुपये में की थी फिल्म 'मोहब्बतें', यश चोपड़ा का है ये एहसान
How did you find Farah Khan's hosting in tonight’s Bigg Boss 18 episode? Is she biased? pic.twitter.com/PSh2PHBpGR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 7, 2024
इस वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह शो की कमान फराह खान ने संभाली थी। इस बार शो को सलमान की जगह फराह खान ने होस्ट किया और सभी को उनके रिव्यू दिए। फराह ने कहा पूरा शो करणवीर मेहरा के ही इर्द-गिर्द घूम रहा है। एलिमिनेशन के लिए फराह ने घरवालों से एक टास्क करवाया। उन्होंने सेफ घर वालों से नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को वोट करने कहा।
इस दौरान सबसे ज्यादा कशिश कपूर और चुम दरांग का नाम लिया गया। हालांकि एविक्शन हुआ ही नहीं। फराह ने बताया इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। ये टास्क केवल रिश्तों का रियलिटी चेक देने के लिए करवाया गया था।
Avinash Mishra Said it once again infront of every one, even neutral audiance will agree to fact is they are making sure their fav to stay in the game no matter what SHAME ON THEM#AvinashMishra • #Avisha pic.twitter.com/t0lZhcfwXv
— shar. (@sharatharchived) December 8, 2024
यह विडियो भी देखें
जैसे ही एलिमिनेशन ना होने की खबर देकर फराह गईं, वैसे ही अविनाश मिश्रा का गुस्सा फूट पड़ा। अविनाश ने आपा खोया और झल्लाते हुए बोले, 'बिग-बॉस खुलकर बोल दो ना अब। हर बार जब भी उन लोगों का लॉट नॉमिनेटे होता है, तो आपको नो एविक्शन खेलना है। बोल दो ना डायरेक्टली। इतना बेवकूफ थोड़ी हैं। जब से वो कनफेशन रूम से निकला है, तब से तीन बार आपका नोएविक्शन ही चल रहा है। जब हम लोग पूल में आएंगे, तभी निकालना है, तो पहले ही बता दिया करो। इससे ज्यादा कितना अंदर दबाकर रखूं।'
Tomorrow Promo: Finally, Avinash vs Vivian happening.pic.twitter.com/n7lSpn77zr
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 8, 2024
वहीं, फराह खान के एलिमिनेशन टास्क में अविनाश ने अपने सबसे खास दोस्त विवियन पर ही निशाना साध दिया। इस टास्क में अविनाश ने विवियन को ही नॉमिनेट कर दिया। इससे हर कोई हैरान रह गया।
यह भी देखें- ऐश्वर्या-अभिषेक ने तलाक की अफवाहों को लगाया फुल स्टॉप, आयशा जुल्का की पार्टी में कपल ने दिए पोज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: X @BiggBoss_Tak
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।