herzindagi
vivian dsena serial story

Bigg Boss 18: फिल्मों से लिए गए हैं इन टीवी सीरियल की कहानी, लिस्ट में बिग-बॉस 18 के विवियन का शो भी शामिल

हम सभी के घरों में लगभग रोजाना टीवी पर आने वाले टेलीविजन हिंदी सीरीयल देखे जाते हैं। टेलीवजन पर आने डेली सोप सीरीयल लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें से कई सीरीयल फिल्मों के टाइटल से कॉपी किए गए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-25, 14:06 IST

वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी पर मौजूद कॉटेंट के बीच टीवी सीरीयल की भले ही लोकप्रियता थोड़ी कम हुई हो। लेकिन इसके बावजूद आज भी अधिकतर घरों में शाम के वक्त टेलीविजन खोल एक साथ बैठ सीरीयल देख जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पसंदीदा सीरीयल के नाम 90 के दशक की फिल्मों के टाइटल से लिए गए हैं। साथ ही इनकी कहानी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी है। हालाकि इसमें 90 से लेकर 2000 के दशक के शोज है। चलिए जानते हैं इन सीरीयल के बारे में-

'कुमकुम भाग्य'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

साल 2014 में शुरू हुआ 'कुमकुम भाग्य' आज भी दर्शकों का मनोरंज कर रहा है। इसकी कहानी जेन ऑस्टेन की मिनी सीरीज 'सेंस इंड सेंसिबिलीटी' से कॉपी किया गया है। इस सीरीयल के शुरू में टेलीविजन की मशहूर अदाकारा सृति झा,शब्बीर अहलूवालिया, मुग्धा चापेकर और पूजा बनर्जी जैसे तमाम कलाकार नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें- मसूदा से लेकर पिज्जा तक, साउथ की इन हॉरर फिल्मों का एक-एक सीन देख थर्रा उठेगा शरीर...दिन में भी जपने लगेंगे हनुमान चालीसा

'दिल से दिल तक'

'बिग-बॉस 13' के विनर सिद्वार्थ शुक्ला साल 2017 में शुरू हुए सीरीयल 'दिल से दिल तक' में नजर आएं। इस सीरीयल में रश्मि देसाई फीमेल मेन लीड रोल में नजर आई थीं। इस सीरीयल की कहानी साल 2001 में आई फिल्म 'चोरी-चोरी चुपके' पर आधारित थी।

'प्यार की एक कहानी'

बिग बॉस-18 के घर में नजर आए विवयन डीसेना को 'प्यार की एक कहानी' से लोकप्रियता मिली और वह घर-घर में मशहूर हो गए। इस सीरीयल की कहानी साल 2010 में शुरू हुई थी। वहीं इसका आखिरी एपिसोड साल 2011 में शूट किया गया था। इसमें मुख्य भूमिका में सुकृति कांडपाल, अभय रायचंद और विवयम डीसेना ने काम किया था। प्यार की एक कहानी की स्टोरी हॉलीवुड फिल्म 'ट्वीटलाइट' से ली गई थी।

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

'बढ़ो बहू'

साल 2016 में शुरू प्रिंस नरूला का टीवी शो 'बढ़ो बहू' बॉलीवुड फिल्म 'दम लगा के हईशा'से ली गई थी। सीरियल बढ़ो बहू का आखिरी एपिसोड साल 2018 में आया था। इसमें रिताशा राठौर,पंकज धीर, जया ओझा और संगीत पनवार जैसे कलाकारों ने काम किया था।

इसे भी पढ़ें-सनम तेरी कसम से लेकर दिल बेचारा तक, इन फिल्मों की हैप्पी नहीं है एंडिंग...दिल चीर कर रख देती है कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।