amitabh bachchan did yash chopra film mohabbatein in only 1 rupee: 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की बेस्ट कट मूवीज में से एक मानी जाती है। यश चोपड़ा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार्स ने एक साथ काम किया था।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब दिल जीता, लेकिन इन सबके बीच एक बात सबसे खास रही। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को करने के लिए फीस के नाम पर सिर्फ 1 रुपए चार्ज किए। इस बात पर शायद आपको भी यकीन ना हो, लेकिन इसका खुलासा खुद फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने किया है।
निखिल आडवाणी ने अपने करियर की शुरुआत में यशराज फिल्म्स के साथ काम किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले इंडस्ट्री में बहुत ही पारिवारिक माहौल था, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। आइए इसी के साथ जानें आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने सिर्फ एक रुपए में फिल्म मोहब्बते में काम क्यों किया?
यह भी देखें- अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
View this post on Instagram
'रेडियो मिर्ची' को दिए एक इंटरव्यू में Nikkhil Advani ने बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से शेयर किए। निखिल ने इंटरव्यू में बताया कि आज के दौर में और पुराने समय में बहुत फर्क है। पहले लोगों में सादगी हुआ करती थी। पहले फिल्में रिश्तों की बुनियाद पर बनाई जाती थीं। इसी इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
निखिल आडवाणी ने यश चोपड़ा और अमिताभ के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'यश चोपड़ा 'सिलसिला' फिल्म बनाने जा रहे थे, तभी उन्होंने अमिताभ से पूछा तुम्हें इसके लिए कितनी फीस चाहिए? इस पर अमित जी ने कहा मुझे एक घर खरीदना है, तो मुझे अच्छी फीस चाहिए। इस पर यश चोपड़ा जी भी मान गए।'
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
निखिल आडवाणी ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, 'यश चोपड़ा जी ने फिल्म 'मोहब्बतें' के लिए फिर से अमित जी से पूछा कि उन्हें इसके लिए कितनी फीस चाहिए। इस पर अमित जी बोले कि तब आपने मुझे वो रकम दी थी, जो मुझे चाहिए थी। अब ये फिल्म में 1 रुपए में करूंगा। उन्होंने सचमुच वो फिल्म केवल 1 रुपए की फीस में की थी।'
निखिल आडवाणी इंडस्ट्री के पहले के दिनों को याद करते हुए बोले, 'पहले फिल्में रिश्तों की ताकत पर बनाई जाती थी। आजकल तो खूब कैल्कुलेशन के बाद फिल्म बनाते हैं। पहले पूरी इंडस्ट्री एक परिवार जैसी थी। पैम आंटी हमारे लिए खाना तक बनाया करती थीं। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म भी इसी तरीके से बनी थी।'
यह भी देखें- जब 90 करोड़ के कर्ज में डूबे हुए थे Amitabh Bachchan, जानें पूरा किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।