आजकल लोगों को रोमांटिक और एक्शन फिल्मों से ज्यादा हॉरर फिल्में देखने में ज्यादा मजा आता है। हालांकि जो लोग कमजोर दिलवाले होते हैं उन्हें इस तरह की फिल्मों से दूरी बनानी चाहिए। आज हम आपको उन हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। स्टोरी लाइन काफी बढ़िया है, लेकिन अगर आप अकेले रहते हैं तो आपको इन फिल्मों को भूल से भी नहीं देखना चाहिए,वरना आपकी कई रातें खौफ में गुजरेंगी।
साल 2013 में आई हॉलीवुड फिल्म द कन्ज्यूरिंग अपने वक्त की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म काफी सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म ऐसी है कि अगर आप एक बार देख ले तो कई रातें खौफ में गुजरेंगी। आईएमबीडी पर इसकी रेटिंग 7.5 है। यह फिल्म एड और लॉरेन वॉरेन की रियल लाइफ इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है।
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म वेरोनिका इतनी डरावनी है कि फिल्म देखते-देखते आपके हाथ पैर काम उठेंगे। कहा जाता है कि कमजोर दिल वाले को इस फिल्म से दूर रहना चाहिए। फिल्म की कहानी 1991 मैड्रिड की है। एक टीनएज लड़की को अपने छोटे भाई बहनों का ख्याल रखने के लिए घर पर छोड़ा जाता है,लेकिन घर में कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती है कि सब कुछ बर्बाद हो जाता है।
इस फिल्म को भी सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट में गिना जाता है। यह फिल्में भी रियल लाइफ पर आधारित है। इसे देखने के बाद अच्छे अच्छे के होश ठिकाने लग जाते हैं। यह फिल्म एक लड़की के असल जिंदगी पर बनी थी। लड़की को लेकर चर्च के पादरी ने दावा किया था कि उसके शरीर पर शैतानी आत्माओं का कब्जा है, इन्हीं आत्माओं को भगाने के चक्कर में लड़की की जान चली जाती है।
यह भी पढ़ें-तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म द हंटिंग इन कनेक्टिकट भी बहुत ज्यादा डरावनी फिल्म है। इस हॉरर फिल्म में साल 1987 की कहानी दिखाई गई है। कहानी का नरेशन काफी हॉरिफाइंग है।
यह भी पढ़ें-तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।