Kaun Banega Crorepati Season 16: टेलीविजन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने नए सीजन के साथ वापिसी करने को पूरी तरह से तैयार है। अमिताभ बच्चन के शो का प्रोमो सामने आ चुका है और प्रोमो में रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख भी बता दी गई है। 'कौन बनेगा करोड़पति' लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और टीवी के चहेते शोज में से एक है। इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं और उनकी होस्टिंग का अंदाज सालों से दर्शकों को बांधकर रखे हुए है। कुछ महीनों पहले इसका 15वां सीजन खत्म हुआ था और दर्शकों को इसके नए सीजन का इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं KBC 16 के रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहे हैं।
View this post on Instagram
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शो के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दी गई है। सोनी टीवी ने केबीसी के एक पुराने सीजन का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ऐसा मिला प्यार की लौट रहा है फिर एक बार...#KaunBanegaCrorepati"। पोस्ट में नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख भी बताई गई है। बता दें कि 26 अप्रैल रात 9 बजे से इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं।
केबीसी के 15वें सीजन के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने जिस तरह से दर्शकों से अलविदा ली थी, उसने सभी को मायूस कर दिया था। इसी क्लिप को नए सीजन के अनाउंसमेंट पोस्ट में भी शेयर किया गया है। उस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन की आंखों में तो आंसू थे ही, लेकिन साथ ही दर्शक भी उदास हो गए थे। इसके बाद से यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि शायद केबीसी के अगले सीजन को अमित जी होस्ट नहीं करेंगे। यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी और ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि अमिताभ बच्चन की होस्टिंग के बिना केबीसी के बारे में सोच पाना भी मु्श्किल है। खैर, अब यह साफ हो गया है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
केबीसी के नए प्रोमो में पिछले सीजन के आखिरी एपिसोड के वीडियो के बाद अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है और वो कहते हैं, "गूंजा जो आपके प्यार का शंखनाद...आना पड़ेगा फिर एक बार।" इस वीडियो पर लोग कमेंट्स के जरिए, अपनी खुशी जता रहे हैं।
Image Courtesy: Sont TV, IMDb
यह भी पढ़ें- क्या अमिताभ बच्चन की शादी में मौजूद थे सिर्फ 5 लोग? जानें दिलचस्प किस्सा
आप 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।