अंकिता लोखंडे की रियल सास के बारे में क्या है आपका ख्याल, टीवी की इन सासों से कितना मिलता है इनका किरदार?

बिग बॉस 17 के एपिसोड के बाद अंकिता लोखंडे तो फेमस थी ही, साथ ही उनके पति और सासु मां को भी खूब फेम मिला। शो में जाने के बाद अंकिता की सास को देख लोगों ने टीवी की इन सासों को याद किया।

 
indian tv serials native mother in law
indian tv serials native mother in law

बिग बॉस 17 के इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा कोई पॉपुलर हुआ होगा या सोशल मीडिया में जिसके बारे में चर्चा हुई होगी, तो वह है अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन। शो में अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन के बीच बहुत झगड़ा और अनबन को देखते हुए शो के मेकर्स ने अंकिता की मां और सास को उन्हें समझाने के लिए बुलाया था। जिसके बाद अंकिता की सास ने जिस तरह अपनी बहू अंकिता से बात की और बेटे को सपोर्ट किया, जिससे पूरा सोशल मीडिया विक्की की मम्मी के वीडियो और मीम से भर गया। लोगों को अंकिता की सास को देखकर टीवी सीरियल की उन सख्त सासों को याद किया, जो अपनी बहू पर अत्याचार करती थीं और उनके साथ सख्ती से पेश आती थीं। अंकिता लोखंडे की सास जब दूसरी बार भी फैमिली वीक में घर के अंदर गई तो लोगों को उनके साथ खूब मजा आया, लेकिन बाहर आने के बाद उनके इंटरव्यू क्लीप जमकर वायरल हुए। अंकिता की सास के इंटरव्यू के बाद लोगों ने उन्हें टीवी की इन सख्त सासों के साथ कंपेयर किया है।

रमोला सिकंद (कहीं किसी रोज़)

टीवी की दुनिया में कहीं किसी रोज एक फेमस सीरियल था, जिसमें रमोला सिकंद ने एक सख्त सास की भूमिका निभाई है। शो में सौतेली मां की भूमिका में सुधा चंद्रन ने नेगेटिव रोल प्ले किया था।

अम्मा जी (ना आना इस देश लाडो)

 most negative saas of tv serials

कलर्स टीवी पर आने वाले शो न आना इस देश लाडो में मेघना मलिक ने अम्मा जी की भूमिका निभाई थी। शो में अम्मा जी क्रूर महिला के साथ-साथ बूरी सास का भी किरदार निभाया था। वह एक महिला होते हुए भी महिलाओं के खिलाफ थीं।

कल्याणी देवी (बालिका वधू)

बालिका वधू की दादी सा यानी सुरेखा सीकरी को भला कौन नहीं जानता। सीरियल बालिका वधू में वह सख्त सास होने के साथ साथ सख्त दादी सास भी थी, जो छोटी आनंदी के साथ बहुत सख्ती से पेश आती थी।

कोकिला मोदी (साथ निभाना साथिया)

कोकिला मोदी का किरदार रूपल पटेल ने निभाया था, सख्त और तेज तर्रार सास के रूप में यह सीरियल चलने के दौरान फेमस तो थी हीं, लेकिन सोशल मीडिया में यह आज भी फेमस हैं। कोकिला बेन ने साथ निभाना साथिया में गोपी और राशि की सख्त सास का किरदार निभाया है।

यामिनी सिंह (नागिन)

toxic indian serials saas

सुधा चंद्रन ने एक बार फिर नागिन के कई सीजन में सख्त सास का किरदार निभाया है। सुधा चंद्रन टीवी सीरियल की वो सास है, जिसे लोग खलनायिका और नेगेटिव सास के रूप में जानते हैं। इन्होंने एक या दो नहीं बल्कि कई शो और सीरियल में नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती हैं।

इरावती (पिया का घर)

पिया का घर सीरियल में इरावती ने एक कठोर और सख्त सास का रोल प्ले किया है। इरावती अपनी बहू रिमझिम को बिल्कुल पसंद नहीं करती क्योंकि वह गरीब परिवार से थी। सीरियल में इरावती अपनी बहू के जिंदगी को नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17: रोहित शेट्टी ने दी घरवालों को नसीहत, मन्नारा की स्ट्रेटजी का हुआ पर्दाफाश

भंवरी देवी सिंह (पिया रंगरेज)

सीरियल में भंवरी देवी सिंह एक देहाती डॉन थी, जिसमें उसके बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी कर घर ले आता है। भंवरी देवी को बेटे की शादी के बाद इस बाद का डर रहता है कि कहीं उसका बेटा उसके हाथ से न निकल जाए और बहू का न हो जाए।

मोहिनी बसु (कसौटी जिंदगी की पार्ट 2)

सीरियल कसौटी जिंदगी की पार्ट 2 में मोहिनी बसु का किरदार शुभावी चौकसे ने बखूबी निभाया है। मोहिनी बसु अपने बेटे की पत्नी प्रेरणा को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी और उसे परेशान करने के लिए आए दिन चालें चलते रहती थी।

सविता देशमुख (पवित्र रिश्ता)

toxic indian serials

पवित्र रिश्ता की अभिनेत्री यानी रील-लाइफ सास, उषा नाडकर्णी ने सीरियल में अंकिता की सख्त सास का किरदार निभाया था। अंकिता की असली सास यानी रंजना जैन के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें पवित्र रिश्ता फेम उषा नाडकर्णी से किया।

इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की रियल लाइफ सास ने पवित्र रिश्ता की सास को भी छोड़ा पीछे, लोग बोले फंस गई बेचारी 'अर्चना'

लीला शाह (अनुपमा)

रुपाली गांगूली की पहली सास जिन्होंने शुरू में एक सख्त और नेगेटिव सास का रोल निभाया था, बाद में भले ही उसने अनुपमा को अपनी बेटी मान उनके साथ अपना बर्ताव सुधार लिया था। लेकिन आज के टाइम में बा के नेगेटीव रोल को भी खूब पसंद किया गया।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: wikimedia, Instagram (biki_beta_rona_nahi, balika_vadhu official, imeghnamalik,naagin blockbuster)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP