herzindagi
What is the cheapest way to plan a trip

सस्ते में फैमिली ट्रिप करना है प्लॉन, ये टिप्स आएंगे काम

अगर आप अपनी फैमिली के साथ एक बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लॉन करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ टिप्स यकीनन आपके बेहद काम आएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-11-18, 14:23 IST

हम सभी अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं और उनके साथ नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। ऐसे में फैमिली ट्रिप प्लॉन करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। यूं तो हम अक्सर परिवार के साथ बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन हमेशा खर्चे के बारे में सोचकर परेशान हो जाते हैं। हमें लगता है कि एक छोटा सा फैमिली ट्रिप हमारा पूरा बजट बिगाड़ देगा। यकीनन आपका डर जायज है।

हालांकि, अगर आप स्मार्ट तरीके से अपना फैमिली ट्रिप प्लॉन करते हैं और उस दौरान कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसे में फिर आपको खर्चे को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

प्लॉन करें बजट

अगर आप फैमिली ट्रिप प्लॉन (मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप प्लॉन करने के टिप्स) कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका बजट ना बिगड़े तो ऐसे में सबसे पहले यह जरूरी है कि आप एक बजट तय करें। जब आप फैमिली ट्रिप के बजट बनाएं तो उसमें आने- जाने, घूमने-फिरने, होटल स्टे व खाने-पीने के खर्च आदि सभी को प्लॉन कर लें। जब आप हर चीज के लिए एक बजट बना लेते हैं तो आपको यह अंदाजा हो जाता है कि पूरी ट्रिप में आपका कितना खर्च होने वाला है।

यह भी पढ़ें: शिलांग घूमने का बना रही हैं मन तो इन छोटे-छोटे टिप्स को ना करें नजरअंदाज

पहले से ही करें तैयारी

अगर आप सच में एक अफोर्डेबल फैमिली ट्रिप प्लॉन करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसकी तैयारी पहले से ही करें। मसलन, आपको पता होगा कि बच्चों की छुट्टियां कब होने वाली हैं। ऐसे में आप उसके लिए पहले से ही बुकिंग कर लें। जब आप एडवांस में बुकिंग करते हैं तो इससे आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं, दूसरी ओर लास्ट मिनट प्लॉनिंग करने से आपको टिकट व होटल बुकिंग के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

travel with my family

सोच-समझकर चुनें डेस्टिनेशन

एक अफोर्डेबल फैमिली ट्रिप प्लॉन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको डेस्टिनेशन को सोच-समझकर चुनना चाहिए। घूमने के लिए आपके पास ढेरों ऑप्शन हैं। लेकिन आपको ऐसा डेस्टिनेशन (डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत के फेमस हिल स्टेशन) सलेक्ट करना चाहिए, जो बजट फ्रेंडली हो। अगर आप अपने डेस्टिनेशन को स्मार्टली चुनते हैं तो इससे आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं।

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड को करें कैश

बजट में फैमिली ट्रिप करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड का इस्तेमाल करें। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को रिवॉर्ड जीतने और उससे ट्रैवल शॉपिंग करने जैसे टिकट आदि में कुछ अतिरिक्त छूट प्रदान करते हैं। अगर आप अक्सर अपनी फैमिली के साथ बाहर जाते हैं तो ऐसे में ट्रैवल क्रेडिट कार्ड को लेना आपके लिए यकीनन अच्छा रहेगा।

travel with my family tips

वेबसाइट्स को करें चेक

एक अफोर्डेबल फैमिली ट्रिप प्लॉन करने के लिए जरूरी है कि आप यूं ही किसी भी वेबसाइट से बुकिंग ना करें। बल्कि आप अलग-अलग वेबसाइट को चेक करें और उसमें टिकट से लेकर होटलों के पैसे आदि पर भी ध्यान दें। इससे आपको यकीनन कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

यूं घूमें

अमूमन लोगों की यह शिकायत होती है कि फैमिली ट्रिप में घूमते समय उन्हें बहुत अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, अगर आप स्मार्टली घूमते हैं तो ऐसे में आप काफी सारे पैसे बचा सकते हैं। किसी भी डेस्टिनेशन में ऐसी कई जगहें होती हैं, जहां पर घूमने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ते। ऐसे में आप भी वहां के पॉपुलर पार्क, म्यूजियम्स और लोकल फेस्टिवल्स आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।