herzindagi
image

Maha Kumbh 2025: अयोध्या से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड ट्रिप, सफर में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Ayodhya To Prayagraj: अगर आप भी अयोध्या से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कैसे और ट्रिप में किन-किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 12:28 IST

Ayodhya To Prayagraj Road Trip: इस समय उत्तर प्रदेश का कोई शहर पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, तो उसका नाम है प्रयागराज। जी हां, आगामी 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ मेला चर्चा के केंद्र में बना हुआ है।

महाकुंभ मेला हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। 12 साल में एक बार मनाया जाने वाला महाकुंभ में करीब करोड़ों भक्त गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। महाकुंभ में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं।

महाकुंभ एक ऐसा उत्सव है, जिसमें शामिल होने के लिए कई लोग रोड ट्रिप का भी प्लान बनाते हैं। खासकर, उत्तर प्रदेश के कई शहरों से प्रयागराज पहुंचने के लिए रोड ट्रिप करना कोई बड़ी बात नहीं है।

अगर आप भी राम की नगरी यानी अयोध्या से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको अयोध्या-प्रयागराज रूट और इस रूट में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

अयोध्या से प्रयागराज जाने का रूट (Ayodhya To Prayagraj Route)

ayodhya prayagraj road trip

अयोध्या से प्रयागराज के बीच स्थित खूबसूरत जगहों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि अयोध्या से प्रयागराज की दूरी करीब 164 किमी है। इसके लिए  NH 330 से होते हुए अयोध्या से प्रयागराज और फिर प्रयागराज से अयोध्या पहुंचा जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अयोध्या से प्रयागराज रूट में बीकापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और सोराओं जैसी खूबसूरत जगहें पड़ती हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ के लिए प्रयागराज कैसे पहुंचें? यहां जानें विस्तार से

बीकापुर में घूमने की जगहें

ayodhya prayagraj road trip in hindi

बीकापुर, राम नगरी अयोध्या से कुछ ही किमी की दूरी पर है। जब अयोध्या से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप पर निकलते हैं, तो सबसे पहला पड़ाव बीकापुर ही पड़ता है। यहां आप कुछ कुछ समय आराम कर सकते हैं और यहां स्थित कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
बीकापुर हरियाली के लिए कुछ जाना जाता है। इस समय आपको चारों तरफ सरसों और गेंहू के खेत ही दिखाई देंगे। यहां आप बीकापुर बाजार, भारती ग्राउंड, हनुमान मंदिर और गुलाब वाटिका जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सुल्तानपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

Ayodhya To Prayagraj distance

अयोध्या से प्रयागराज NH330 रूट रोड ट्रिप में स्थित सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर है। यह ट्रिप का दूसरा पड़ाव हो सकता है, जहां आप कुछ समय आराम कर सकते हैं और कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
सुल्तानपुर में आप पारिजात वृक्ष, गोमती नदी, धोपाप मंदिर और बिजेथुआ महावीरन मंदिर जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा सुल्तानपुर की हरियाली को कैमरे में भी कैद कर सकते हैं।

प्रतापगढ़ में घूमने की जगहें

Ayodhya to Allahabad Road Trip

अयोध्या से प्रयागराज रोड ट्रिप का तीसरा पड़ाव है प्रतापगढ़। प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। इस शहर के बारे में बोला जाता है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं॰ जवाहर लाल नेहरू ने प्रतापगढ़ से ही राजनैतिक करियर शुरू किया था।
प्रतापगढ़ को लेकर अन्य मान्यता है कि इसका जिक्र महाभारत में भी मिलता है। प्रतापगढ़ में आप बेल्हा देवी मंदिर, बुद्ध विहार, यक्ष-युधिष्ठिर संवाद स्थल और बेल्हा देवी मंदिर जैसे स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Varanasi To Prayagraj: वाराणसी-प्रयागराज सड़क मार्ग में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, महाकुंभ सफर में एक्सप्प्लोर करना न भूलें

 

सोराओं में घूमने की बेस्ट जगहें

अयोध्या से प्रयागराज रोड ट्रिप का चौथा और अंतिम पड़ाव सोराओं है। इस शहर को कई लोग सोरांव के नाम से भी जानते हैं। यह शहर प्रयागराज जिले में भी पड़ता है।
सोराओं में घूमने के लिए कुछ खास नहीं है, लेकिन यह शहर अपनी हरियाली के लिए जरूर जाना जाता है। इस शहर में आप चारों तरफ हरे-भरे खेत ही दिखाई देंगे, जिन्हें आप कैमरे में कैद कर सकते हैं।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,farm9.staticflickr.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।