herzindagi
zomato birthday cake viral after delivered with an unexpected funny message

Birthday Cake Viral Video: ऑनलाइन डिलीवरी केक पर लिखा आया फनी मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बर्थडे गर्ल, कहा- ऐसा कौन करता है?

बर्थडे केक के मैसेज पढ़ने के बाद आप भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। कई यूजर्स ने अपनी परेशानी शेयर करते हुए भी कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 11:59 IST

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस समय एक महिला का बर्थडे केक वायरल हो रहा है। आप शायद सोच रहे होंगे कि यह केक के डिजाइन की वजह से वायरल हुआ होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। जब डिलीवरी बॉय ने केक पकड़ाया, तो ऐसा मैसेज लिखा आया कि सब हैरान रह गए। मैसेज इतना फनी था कि महिला ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते केक पर लिखा मैसेज इतना ज्यादा वायरल हो गया कि यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। आखिर मैसेज में ऐसा क्या लिखा था, यह पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

केक पर क्या लिखा था?

दरअसल, एक महिला ने अपनी दोस्त के बर्थडे पर अपनी दोस्त के लिए ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। केक पर उन्होंने कुछ निर्देश (Instructions) लिखे थे। यह निर्देश बेकरी कर्मचारी को केक पर लिखने के लिए नहीं दिया गया था, बल्कि यह डिलीवरी बॉय के लिए मैसेज था। हालांकि, दुकानदार को लगा कि यह मैसेज उन्हें केक पर लिखना है।

महिला ने केक समय पर पहुंचे और सुरक्षा कारणों या सुविधा के चलते, डिलीवरी बॉय को मैसेज लिखा था, ‘Leave it at the Security Check Center’ जिसका अर्थ है केक को सिक्योरिटी गार्ड के पास छोड़ दें।

बेकरी कर्मचारी को लगा कि यह 'बर्थडे मैसेज' है और केक पर लिखना है। उसने सुरक्षा निर्देश को केक पर ही लिखवा दिया। कर्मचारी ने केक पर "Happy Birthday" लिखने की बजाय, लिखा Leave at Security.

इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video से जोड़ा जा रहा कई लड़कियों का नाम, जानें किसी की पर्सनल वीडियो Leak करने पर क्या है सजा का प्रावधान?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nakshatra (@nakshatra_4844)

केक का मैसेज पढ़ने पर क्या हुआ?

जैसे ही केक खुला, पहले तो बर्थडे गर्ल हैरान रह गई। इसके बाद वह मैसेज पढ़कर खुद की हंसी रोक नहीं पाई। इतना ही नहीं आस-पास खड़े दोस्त भी केक का मैसेज पढ़कर हंसने को मजबूर हो गए। बर्थडे गर्ल ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे के केक वाली वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा ‘आज मेरा जन्मदिन है और केक वाले ने लोकेशन को ही मैसेज बना दिया!’

इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video से लेकर 40 मिनट पर्सनल वीडियो तक, क्या खुद के फोन से भी लीक हो सकता है प्राइवेट कंटेट, जानें सच

zomato birthday cake viral after delivered with an unexpected funny message cake

सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे मैसेज

वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी कमेंट करने पर रुक नहीं रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी परेशानी भी शेयर की। एक यूजर ने कहा कि एक बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के लिए केक मंगाया था और केक मैं मैसेज के साथ- सिस्टर वर्ड यूज किया था। बेकरी कर्मचारी को लगा कि यह केक बहन के लिए है और उन्होंने केक पर ‘मेरी सिस्टर’ लिखकर भेज दिया था।

zomato birthday cake viral after delivered with an unexpected funny messageSDFV

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।