herzindagi
significance of seeing palm in the morning benefits

Astro Tips: सुबह उठते ही करें अपनी हथेली के दर्शन, मिलेंगे ज्योतिषीय लाभ

Benefits Of Seeing Palm In The Morningआपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि सुबह उठकर अपनी हथेली के दर्शन जरूर करें और फिर नए काम की शुरुआत करें। आइए जानें इसके फायदों के बारे में।   
Updated:- 2023-02-18, 08:00 IST

सुबह का समय बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है। इस समय में हमेशा ऐसे काम करने की सलाह दी जाती है जिनसे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिले। अगर आप दिन की शुरुआत ही अच्छे कामों से करते हैं तो पूरा दिन अच्छा बीतता है।

हर वो काम जिससे आपको ऊर्जा मिल वो आपके लिए सुबह करना ही अच्छा माना जाता है। इसी सकारात्मकता को बनाए रखने और मन में नई आशा और उत्साह जगाने के लिए हमारे शास्त्रों में एक बात कही गई है कि आपको उठते ही अपनी हथेली में बनी रेखाओं के दर्शन जरूर करने चाहिए क्योंकि इसे आपके भाग्य से जोड़कर देखा जाता है।

ऐसा माना जाता है कि आंख खुलते ही अगर सबसे पहले आपकी हथेलियों के दर्शन हो जाएं तो यह व्यक्ति के दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदला जा सकता है। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें इससे जुड़ी मान्यताओं और इसके फायदों के बारे में कुछ बातें।

क्या है धार्मिक मान्यता

benefits of seeing palm in morning

शास्त्रों में कहा गया है कि 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम' अर्थात मेरे हाथों के अग्र भाग में धन की देवी माता लक्ष्मी का वास है, मध्य में बुद्धि की देवी मां सरस्वती का वास है और गोविन्द अर्थात भगवान विष्णु मूल में निवास करते हैं, इसलिए इन सभी के एक साथ प्रातः काल दर्शन करने की सलाह दी जाती है।

चूंकि देवी लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और मां सरस्वती को ज्ञान की देवी इसलिए यदि आप प्रातः अपनी हथेली के दर्शन करते हैं तो आपके जीवन में सभी देवताओं का आशीष बना रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: हथेलियों के आकार के आधार पर जानें अपना व्‍यक्तित्‍व

हथेलियों में होता है भगवान विष्णु का निवास

यदि आप प्रातः काल हथेलियों के दर्शन करते हैं तो हाथों में पालनहार भगवान विष्णु का वास होने की वजह से उनकी भी कृपा दृष्टि बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि जब आप हथेलियों के दर्शन करते हैं तो आप एक तरह से ईश्वर के दर्शन कर लेते हैं। भगवान विष्णु जगत के पालनहार हैं, इसलिए जो व्यक्ति सुबह हथेली में विष्णु जी का ध्यान करते है उसे इन तीनों की कृपा प्राप्त होती है।

यह विडियो भी देखें

हथेलियों में तीर्थ स्थान भी माना जाता है

significance of seeing palm in morning

ऐसा माना जाता है कि दोनों हाथों की हथेलियों में तीर्थ स्थान होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि हमारे हाथों की चार अंगुलियों के अग्रभाग में 'देवतीर्थ' होते हैं। तर्जनी के मूल भाग में 'पितृ अर्थ', कनिष्ठिका के मूल भाग में 'प्रजापति अर्थ' और अंगूठे के मूल भाग में 'ब्रह्मतीर्थ' का निवास होता है और यदि आप प्रातः काल हथेलियों के दर्शन करते हैं तो आपको सभी तीर्थों के दर्शन के बराबर फल मिलता है।

दाहिने हाथ के मध्य में 'अग्नि तीर्थ' और बाएं हाथ के मध्य में 'सोमतीर्थ' तथा सभी अंगुलियों के पोर और जोड़ों में 'ऋषि तीर्थ' होते हैं। इस प्रकार जब हम प्रात:काल उठकर अपनी हथेलियों के दर्शन करते हैं तो हमें भगवान के साथ-साथ ये तीर्थ भी देखने को मिलते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या आपके हाथ पर भी बनता है M? जानें क्‍या होता है इसका मतलब

हस्त दर्शन कर्मों पर विश्वास का प्रतीक

seeing palm in morning benefits

अगर आप व्यावहारिक नजरिए से देखते हैं तो हम अपना हर एक काम हथेली से ही करते हैं। यदि आप सुबह हथेली के दर्शन करते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि आप अपने कर्मों पर विश्वास करते हैं।

अपने कार्यों में सुधार कर आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। इसके अलावा हाथों में तीर्थ और भगवान का वास होने का अर्थ है कि यदि आप सुबह अपनी हथेली के दर्शन करेंगे तो आप दिनभर में कोई भी गलत काम नहीं करेंगे।

हथेली के दर्शन करने का मलतब को जीवन में कभी भी कोई गलत काम नहीं करना चाहिए। हमेशा अपने हाथों से भगवान को प्रणाम करें और उन्हें अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल करें।

अगर आप प्रातः काल अपनी हथेली के दर्शन करके दिन की शुरुआत करेंगे तो आपका पूरा दिन अच्छा रह सकता है और आपको सभी दोषों से मुक्ति मिल सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik .com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।