अक्सर हमने ट्रकों के पीछे 'Use Dipper at Night' लिखा हुआ देखा होगा, लेकिन शायद कम ही लोगों को इसका सही मतलब पता होगा। आइए जानते हैं इस स्लोगन का असली अर्थ क्या है।
आमतौर पर 'Use Dipper at Night' का मतलब है होता है रात में डिपर यानी लो बीम का इस्तेमाल करें। ट्रकों के पीछे 'Use Dipper at Night' लिखा होता है, ताकि रात में ड्राइविंग करते समय अन्य वाहन चालकों को सूचित किया जा सके कि वे अपनी हेडलाइट्स को डिपर मोड में रखें। इसका मकसद यह होता होगा कि ट्रक के ड्राइवर को सामने से आने वाले वाहनों की हेडलाइट्स से ध्यान न भटके और वह सुरक्षित ड्राइविंग कर सके।
'डिपर' का मतलब है हेडलाइट्स को नीचे की ओर रखें, जिससे सामने से आने वाले वाहनों के ड्राइवरों को परेशानी न हो। यह स्लोगन सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है। ठहरिए... आगर आप भी अब तक मेरी तरह ही यही सोचते थे, तो आप भी मेरी तरह ही अनजान हैं। क्योंकि ट्रकों के पीछे लिखा 'Use Dipper at Night' शाब्दिक का अर्थ यही होता है, लेकिन इस फ्रेज का कुछ और भी मतलब है।
असल में ट्रकों के पीछे लिखा 'Use Dipper at Night' एक कंडोम कंपनी का विज्ञापन है। इसका मतलब है कि रात में सुरक्षित संबंध बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह विज्ञापन, टाटा मोटर्स ने साल 2016 में इस अभियान में हिस्सा लेते हुए शुरू किया था। इसका मकसद, ट्रक ड्राइवरों को असुरक्षित यौन संबंधों और उनके नतीजों के बारे में जागरूक करना था। शोध से पता चला था कि देश में कई ट्रक ड्राइवर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) और एड्स से पीड़ित हैं। ऐसा होने की वजह यह है कि ट्रक ड्राइवर लंबे समय तक परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में, वे संबंध बनाने की जरूरत को पूरा करने के लिए अवैध तरीके अपनाते हैं और कंडोम का इस्तेमाल कम करते हैं।
टाटा मोटर्स ने ट्रक ड्राइवरों के बीच सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने के लिए डिपर नाम का एक भारतीय कंडोम ब्रांड लॉन्च किया था। यह ब्रांड, टाटा के एक पुरस्कार विजेता एड्स जागरूकता अभियान का हिस्सा है।
इस विज्ञापन के तहत, टाटा ने हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड (HLL) से 'डिपर' कंडोम बनवाए। इस अभियान में डिपर नामक कंडोम का एक सब्सिडी वाला ब्रांड शामिल है। इन कंडोम की पैकेजिंग, ट्रकों के पीछे लिखी गई टैगलाइन की तरह की गई थी। इन कंडोम को आउटरीच वर्कर्स ने लोगों के बीच बांटा और उन्हें कंडोम का इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में बताया। माना जाता है कि टाटा ने इस अभियान के तहत 30 दिनों में 45,000 से ज्यादा कंडोम बेचे थे।
इसे भी पढ़ें: मिलिए योगिता रघुवंशी से, भारत की पहली महिला ट्रक ड्राइवर जो ले चुकी हैं लॉ की डिग्री
कंडोम की बिक्री के कुछ खास दिन नहीं होते हैं, हालांकि वैलेंटाइन डे और ब्लैक फ्राइडे। साल 2023 में स्विगी इंस्टामार्ट के मुताबिक, लोगों ने फरवरी और सितंबर में सबसे ज्यादा कंडोम ऑर्डर किए थे। वैलेंटाइन डे के आस-पास, यानी 13 फरवरी को इंटरनेशनल कंडोम डे मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग काफी मात्रा में कंडोम खरीदते हैं। पश्चिमी देशों में, कंडोम बनाने वाली कंपनियां इस दिन के लिए खास तौर पर तैयारी करती हैं और मार्केट में कई तरह के ऑफर भी लाती हैं।
इसके अलावा, गुजरात में नवरात्रि के दौरान भी कंडोम की बिक्री बढ़ जाती है। शहरी रिवायत के मुताबिक, इस दौरान कंडोम की बिक्री में 25 से 50 फीसदी की बढ़ोतरी होती है। हालांकि, कुछ ब्रांडों के लिए यह बढ़ोतरी 10 से 20 फीसदी के बीच रहती है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं फीमेल कंडोम्स से जुड़ी ये अनोखी बातें
कंडोम की कीमत अलग-अलग विक्रेताओं और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अलग-अलग हो सकती है। आम तौर पर, कंडोम की कीमत 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक हो सकती है। यह कीमत ब्रांड और क्वालिटी पर निर्भर करती है। अच्छी क्वालिटी और मशहूर ब्रांड के कंडोम ज्यादा महंगे होते हैं, जबकि कम कीमत वाले कंडोम ज्यादातर सामान्य क्वालिटी के होते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Quora/etimes/linkedin
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।